गाजियाबाद/नई दिल्ली: ट्रैफिक पुलिस स्कूलों में जाकर स्टूडेंट को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव काे लेकर ट्रैफिक रूल का पालन करने के लिए जागरूक कर रही है. उनका भी काफी सहयोग मिल रहा है. स्टूडेंट का कहना है कि यह एक अच्छी पहल है. ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी होना सबके लिए जरूरी है.
इसकी शुरुआत स्कूलों से हो तो बेहतर है. सीट बेल्ट और हेलमेट के अलावा सिग्नल के नियमों से मुख्य रूप से अवगत कराया जा रहा है. रफ्तार पर भी नियंत्रण रखा जाए इस बात की जानकारी भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्टूडेंट्स को दी जा रही है. सड़क दुर्घटनाओं पर नजर डालें तो हाल के दिनों में कई बड़ी दुर्घटनाएं गाजियाबाद में हुई हैं.
कार्यक्रम की जानकारी देते इंस्पेक्टर. पढ़ेंःजगुआर से चलने वाला हाई प्रोफाइल चोर, 10 राज्यों में की चोरियां, जज का घर भी नहीं छोड़ा
पिछले महीने गाजियाबाद में नेशनल हाईवे नौ पर एक गाड़ी और ट्रक की टक्कर में पूरा परिवार खत्म हो गया था. गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके में फ्लाईओवर के नीचे बस गिर गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. हादसा काफी भयानक था,जिसमें कई वाहन दब गए थे. यही नहीं दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर कई गाड़ियां आपस में टकरा गई थी.
पढ़ेंःकरोल बाग में खुला दिल्ली पुलिस का पहला पिंक बूथ, महिलाओं के प्रति अपराधों पर लगेगी लगाम
इसके अलावा आए दिन हादसों की खबरें आती रहती हैं. इसमें अधिकतर मामले ट्रैफिक नियमों को नहीं मानने वाले ड्राइवरों की वजह से होते हैं. इसलिए ट्रैफिक पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. एक साल के आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो सैकड़ों लोग सड़क हादसों में अपनी जिंदगी गवा बैठे हैं।
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिये डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप