नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से शराब बेचने वालों की सक्रियता बढ़ती जा रही है. गाजियाबाद में व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से शराब बेचने का गोरखधंधा चल रहा था. पुलिस उसी गोदाम तक पहुंच गई, जहां से यह गोरखधंधा चलाया जा रहा था.
गाजियाबाद: व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए बेची जा रही थी शराब, पुलिस ने गोदाम पर मारा छापा - lockdown
गाजियाबाद में व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से शराब बेचने का गोरखधंधा चल रहा था. पुलिस उसी गोदाम तक पहुंच गई, जहां से यह गोरखधंधा चलाया जा रहा था.
मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके का है. जहां पर पुलिस गोदाम पर पहुंची और गोदाम को सील कर दिया गया. मौके से 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है और भारी मात्रा में शराब जब्त की गई है. पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि अवैध रूप से लॉकडाउन के दौरान शराब बेचने का धंधा चल रहा है. शराब बेचने वाले बड़े शातिरता से इस धंधे को कर रहे थे.
व्हाट्सएप, सोशल मीडिया से ब्रिकी
हैरत की बात यह है कि व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से शराब बेचने का धंधा चल रहा था. शराब की खरीद-फरोख्त के लिए शराब बेचने वाले सिर्फ व्हाट्सएप कॉल का इस्तेमाल कर रहे थे. शराब की कीमत भी 3 से 4 गुना तक वसूली जा रही थी, क्योंकि लॉकडाउन में शराब पूरी तरह से बंद .