दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सेकंड हैंड मोबाईल से गाजियाबाद में हो रहा अपराध, 100 दुकानों पर पड़ा छापा - ghaziabad latest crime news

एसपी सिटी और एडीएम सिटी ने शनिवार को अभियान चलाते हुए करीब 100 मोबाईल फोन व सिम विक्रेताओं की दुकानों पर छापे मारे. इन दुकानों से लगभग 900 सेकंड हैंड मोबाईल फोन संदिग्ध मिले.

गाजियाबाद पुलिस ने मोबाइल फोन की दुकानों पर की कार्रवाई

By

Published : Nov 23, 2019, 7:55 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद पुलिस ने हाल ही में एक ऐसे गैंग को पकड़ा जो किसी अन्य व्यक्ति के सेकंड हैंड मोबाईल और सिम को हथियार की तरह अपराधिक गतिविधियों में प्रयोग करते थे. इस प्रकार के अपराध पर अंकुश लगाने के लिए गाजियाबाद पुलिस ने मोबाईल फोन की दुकानों पर छापेमारी कर कार्रवाई की है.

गाजियाबाद पुलिस ने मोबाइल फोन की दुकानों पर की कार्रवाई

मोबाईल फोन की दुकानों पर हुई कार्रवाई

एसपी सिटी और एडीएम सिटी ने शनिवार को अभियान चलाते हुए करीब 100 मोबाईल फोन व सिम विक्रेताओं की दुकानों पर छापे मारे. इन दुकानों से लगभग 900 सेकंड हैंड मोबाईल फोन संदिग्ध मिले. यह मोबाईल फोन किससे खरीदे या बेचे गए इसका ब्यौरा दुकानदार उपलब्ध नहीं करा पाए. जिसके चलते उन मोबाईल फोनों को सील किया गया. साथ ही कई मोबाईल की दुकानों पर प्री-एक्टीवेटेड सिम भी मिले.

अधिकारियों ने दुकानदारों को हिदायत दी कि वह मोबाईल फोन या सिम खरीदने वाले शख्स का पूरा ब्यौरा अपने पास रखें. पुलिस ने 4 दुकानदारों को हिरासत में भी लिया. साथ ही इस बारे में एडवाइज़री जारी करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details