नईदिल्ली/गाजियाबाद: 25 तारीख को साई उपवन के सनसनी हत्याकांड को पुलिस ने सुलझा लिया है. आप को भी ये जानकर हैरानी होगी कि हत्या करने वाला मुख्य आरोपी कोई और नहीं दिल्ली का पुलिस वाला है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि ये पूरा मामला अवैध संबंधों से जुड़ा है.
साई उपवन के हत्याकांड को पुलिस ने सुलझाते हुए दिल्ली के ट्रैफिक एएसआई दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके साथ में पिंटू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि बीती 25 तारीख को गाजियाबाद के प्रसिद्ध साईं उपवन सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया था. शुरू में पुलिस इसे कई एंगल पर देख रहे थे, लेकिन अब मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पता चला है कि दिल्ली पुलिस के एएसआई दिनेश कुमार और प्रीति के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे.
अवैध संबंध के कारण ASI बना हत्यारा, ऐसे हुआ सनसनीखेज खुलासा क्या है पूरा मामला
दिनेश की पहली शादी से 4 बच्चे थे. उसके बाद भी प्रीति के साथ अवैध संबंध बनाकर रखना चाहता था. हाल ही में प्रीति की मुलाकात उसकी पत्नी अनु से हो गई. जिसके बाद उसने आरोपी दिनेश का फोन उठाना बंद कर दिया था और उस सिम कार्ड को भी तोड़ कर फेंक दिया था. जिससे वो दिनेश से बाते किया करती थी. बस इसी के बाद दिनेश ने प्लान बनाया कि प्रीति और अनु का कत्ल कर देगा. घटना के दिन आरोपी, प्रीति के घर गया तो उसे पता चला कि प्रीति अपने पुरुष मित्र के साथ मंदिर जा रही है. जानकारी मिली कि दोनों शादी करना चाहते हैं. जिसके बाद दिनेश गुस्से में आ गया और उसने अपने साथी के साथ मिलकर साईं मंदिर में दोनों की गोलियों से भून डाला. पुलिस ने आरोपी दिनेश और उसके साथ पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने ऐसे किया आरोपी को गिरफ्तार
आरोपी इतना शातिर था कि किसी को शक ना हो ये देखते रोज़ की तरह वो अपने काम पर लौट गया, लेकिन पुलिस ने जब कॉल डिटेल खंगाला तो सारा मामला सुलझ गया और पुलिस दिनेश तक पहुंच गई. साथ में उसकी सर्विस रिवाल्वर भी बरामद कर ली गई. जिससे उसने यह कत्ल किया था. जांच के बाद पता चला है कि दिनेश के कई और लड़कियों के साथ भी अवैध संबंध हैं.