दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली-सीमापुरी बॉर्डर पर पुलिस ने दिखाई मजदूरों को लाठी, मची अफरा-तफरी

दिल्ली के शालीमार गार्डन इलाके में मजदूरों की भीड़ को पुलिस द्वारा लाठी दिखाने और उसके बाद मजदूरों के बीच अफरा-तफरी का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद मजदूरों को अलग-अलग शेल्टर होम में भेज दिया गया है.

By

Published : May 19, 2020, 9:10 PM IST

Ghaziabad police showed sticks to workers, created chaos
गाजियाबाद पुलिस ने मजदूरों को दिखाई लाठी, मची अफरा-तफरी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली और गाजियाबाद की सीमा से भारी संख्या में प्रवासी मजदूर गाजियाबाद में प्रवेश करने लगे. इस दौरान पुलिस ने उनको लाठी दिखाई तो अफरा-तफरी मच गई. मामला सीमापुरी बॉर्डर के पास का है. जहां से शालीमार गार्डन में भारी संख्या में प्रवासी मजदूर घुस रहे थे. इस दौरान पुलिस ने इन्हें देख लिया और पुलिस ने जैसे ही मजदूरों को डंडा दिखाया, वैसे ही मजदूर वहां से भागने लगे. कुछ मजदूर जमीन पर भी गिर गए. बिल्डिंग में खड़े लोगों ने वीडियो भी बना लिया, जो अब लगातार वायरल हो रहा है.

गाजियाबाद पुलिस ने मजदूरों को दिखाई लाठी, मची अफरा-तफरी
'रोड पर नहीं दिखना चाहिए मजदूर'

आपको बता दें कि हाल ही में ही ऑर्डर दिया गया था कि रोड पर कोई भी मजदूर दिखाई दिया, तो संबंधित थाना प्रभारी की जिम्मेदारी होगी. ऐसे में पुलिस के लिए मजदूरों को रोड से हटाना बड़ी चुनौती बन गया है. लेकिन मजदूरों के साथ इस तरह का व्यवहार पुलिस की मुश्किल और ज्यादा बढ़ा सकता है.

मजदूरों को भेजा गया शेल्टर होम

बताया जा रहा है कि इसके बाद मजदूरों को अलग-अलग शेल्टर होम में भेज दिया गया है. उन्हें रोड से हटाने के लिए पुलिस ने डंडा दिखाया, शालीमार गार्डन इलाके में जहां यह सब हुआ, वहां आसपास कई बिल्डिंग्स हैं. उन बिल्डिंग के ऊपर से लोगों ने वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया, जो अधिकारियों तक पहुंच गया है. हालांकि अभी मामले में अधिकारियों की तरफ से कुछ नहीं कहा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details