दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पुलिस ने गैंगस्टर कृष्ण पाल यादव की संपत्ति की जब्त

गैंगस्टर अपराधी कृष्ण पाल यादव के दो बीघा जमीन पर बने मकान को पुलिस ने जब्त कर लिया. गैंगस्टर एक्ट के अलावा कृष्ण पाल पर अन्य मुकदमे भी दर्ज हैं. आपराधिक कार्यों में लिप्त होने पर गलत तरह से धन अर्जित करके बनाई गई संपत्ति से बदमाश ने अपना झूठा रसूख कायम करने का प्रयास लगातार किया था.

Ghaziabad police seized property of gangster Krishna Pal Yadav
गाजियाबाद गाजियाबाद पुलिस गैंगस्टर गैंगस्टर कृष्ण पाल यादव गाजियाबाद क्राइम न्यूज

By

Published : May 11, 2020, 10:19 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में गैंगस्टर अपराधियों के खिलाफ शिकंजा लगातार कसा जा रहा है. मुरादनगर के गैंगस्टर अपराधी कृष्ण पाल यादव की करोड़ों रुपए की संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई की गई.

गाजियाबाद पुलिस ने संपत्ति की जब्त

ये संपत्ति बदमाश ने आपराधिक कार्यों से अर्जित की थी. ये संपत्ति अब सरकारी संपत्ति हो गई है. इसी हफ्ते मोदीनगर में भी गैंगस्टर अपराधी रवि के छह करोड़ के फार्म हाउस की कुर्की करके, उसे प्रशासन और पुलिस की निगरानी में जब्त किया गया था.



दो बीघा जमीन पर बना मकान

गैंगस्टर अपराधी कृष्ण पाल यादव के 2 बीघा जमीन पर बने मकान को जब्त कर लिया गया. गैंगस्टर एक्ट के अलावा कृष्ण पाल पर अन्य मुकदमे भी दर्ज हैं. आपराधिक कार्यों में लिप्त होने पर गलत तरह से धन अर्जित करके बनाई गई संपत्ति से बदमाश ने अपना झूठा रसूख कायम करने का प्रयास लगातार किया था.

इस रसूख को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. पुलिस ने गांव में पहुंचकर संपत्ति जब्त करते हुए यह उदाहरण पेश किया है कि कोई भी गलत कार्यों में लिप्त होगा. तो उस पर इसी तरह की बड़ी कार्रवाई होती रहेगी.



ये दूसरी बड़ी करवाई

आपको यह बता दें कि इसी हफ्ते गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में पुलिस और प्रशासन की टीम गैंगस्टर एक्ट के अपराधी रवि के फार्म हाउस पर पहुंची थी. उसका 6 करोड़ का फार्म हाउस कुर्क करके जब्त कर लिया गया था.

इन दोनों बड़ी कार्रवाइयों से साफ है कि पुलिस अब अपराधियों द्वारा गलत तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को लगातार जप्त कर रही है. जिससे ये गैंगस्टर अपने काले कारोबार को दोबारा शुरू न कर पाएं और इनके काले कारोबारों की रीढ़ की हड्डी हमेशा के लिए टूट जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details