दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

रोड पर घूम रही थी स्टंट करती हुई डांसिंग कार, पुलिस ने किया जब्त - एसएसपी कलानिधि नैथानी

गाजियाबाद के टीला इलके में शख्स को मॉडिफाइड स्कॉर्पियो चलाना महंगा पड़ गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ी का चालान काटा है और स्कॉर्पियो को जब्त भी कर लिया है.

ghaziabad police seized dancing car at tila mor
मॉडिफाइड स्कॉर्पियो जब्त

By

Published : Jun 25, 2020, 7:33 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके में मॉडिफाइड स्कॉर्पियो गाड़ी से स्टंट किया जा रहा था. पुलिस ने गाड़ी को रुकवा कर चालान किया है. यही नहीं गाड़ी को सीज भी किया. एसएसपी कलानिधि नैथानी का आदेश है कि रोड पर किसी भी तरह के ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए पाए जाने पर, तुरंत कार्रवाई की जाए.

मॉडिफाइड स्कॉर्पियो चलाना पड़ा महंगा

वहीं रोड पर गाड़ी को तेज रफ्तार में दौड़ा कर स्टंट और डांस करवाया जा रहा था. बीते दिन ही एसएसपी कलानिधि नैथानी ने हापुड़ मोड़ तिराहे के पास अश्लील स्टिकर लगी गाड़ी को रुकवा कर, उसका चालान भी किया था.

लोगों ने पुलिस को दी सूचना

लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि रोड पर डांसिंग कार जा रही है. यह गाड़ी स्कॉर्पियो जैसी लग रही है, जिसे मॉडिफाइड किया गया है. गाड़ी का रंग रूप बदला गया है और उसमें तेज हॉर्न भी बज रहे हैं. सूचना पर तुरंत पुलिस ने कार्रवाई की और स्कॉर्पियो तक पहुंची. जिसके बाद गाड़ी से संबंधित सभी दस्तावेज चेक किए गए. वहीं गाड़ी के दस्तावेज भी पूरे नहीं पाए गए.

गाड़ी मॉडिफाइड कराने पर है रोक

पुलिस अधिकारियों का सख्त आदेश है कि किसी भी गाड़ी को मॉडिफाइड ना कराया जाए. गाड़ी को उसके एक्चुअल रूप रंग में ही रखा जाए. इसके अलावा गाड़ी में तेज आवाज वाले हॉर्न का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. अश्लील या समाज को गलत मैसेज देने वाले स्टीकर लगाने पर भी पूरी तरह से रोक है.

दिल्ली-एनसीआर में अक्सर दिखतें हैं ऐसे वाहन

वहीं दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर ऐसे कई वाहन नजर आते हैं, जिन पर अश्लील स्टिकर लगे होते हैं. कई गाड़ियां मॉडिफाइड नजर आती हैं. इन पर कई बार सवाल भी उठते थे. लेकिन एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ऐसी गाड़ियों के प्रति सख्त रुख अपनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details