नई दिल्ली/गाजियाबादः राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके में मॉडिफाइड स्कॉर्पियो गाड़ी से स्टंट किया जा रहा था. पुलिस ने गाड़ी को रुकवा कर चालान किया है. यही नहीं गाड़ी को सीज भी किया. एसएसपी कलानिधि नैथानी का आदेश है कि रोड पर किसी भी तरह के ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए पाए जाने पर, तुरंत कार्रवाई की जाए.
वहीं रोड पर गाड़ी को तेज रफ्तार में दौड़ा कर स्टंट और डांस करवाया जा रहा था. बीते दिन ही एसएसपी कलानिधि नैथानी ने हापुड़ मोड़ तिराहे के पास अश्लील स्टिकर लगी गाड़ी को रुकवा कर, उसका चालान भी किया था.
लोगों ने पुलिस को दी सूचना
लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि रोड पर डांसिंग कार जा रही है. यह गाड़ी स्कॉर्पियो जैसी लग रही है, जिसे मॉडिफाइड किया गया है. गाड़ी का रंग रूप बदला गया है और उसमें तेज हॉर्न भी बज रहे हैं. सूचना पर तुरंत पुलिस ने कार्रवाई की और स्कॉर्पियो तक पहुंची. जिसके बाद गाड़ी से संबंधित सभी दस्तावेज चेक किए गए. वहीं गाड़ी के दस्तावेज भी पूरे नहीं पाए गए.