नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बुजुर्ग पिटाई के वायरल वीडियो मामले में वीडियो बनाने में इस्तेमाल किए गए मोबाइल को अभी तक पुलिस नहीं तलाश पाई है. इस मामले में लगातार नई-नई बातें निकल कर सामने आ रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पीड़ित बुजुर्ग और उनके परिवार की तरफ से बयान बार-बार बदला गया है. पुलिस का यह भी कहना है कि बीजेपी विधायक ने राहुल गांधी, ओवैसी और स्वरा भास्कर के खिलाफ जो शिकायत दी है, उस पर जांच कर रहे हैं.
किसने की मारपीट,नहीं बताया
डीआईजी अमित पाठक का कहना है कि घटना के बाद शुरू में पुलिस को पूरी बात नहीं बताई गई थी. ये बात पुलिस से छुपाई गयी थी कि मारपीट किसके द्वारा की गई है. वहीं पुलिस का ये कहना है कि जिस मोबाइल से वीडियो शूट किया गया है, उसकी तलाश तेजी से की जा रही है. मोबाइल मिलने के बाद उसकी फॉरेंसिक जांच भी करवाई जाएगी. पुलिस का यह भी कहना है कि अब तक जितने भी डिजिटल एविडेंस पुलिस को मिले हैं उन सबको फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा चुका है. पुलिस को शक है कि मोबाइल में कुछ अन्य राज भी दफन हो सकते हैं.