नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक तरफ जहां देश में कोरोना वायरस के खतरे से लोग जूझ रहे हैं, तो वहीं गाजियाबाद भी नकली सैनिटाइजर की फैक्ट्री चलाई जा रही थी. कविनगर पुलिस ने इस फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इनके पास से भारी मात्रा में नकली सैनिटाइजर और उसे बनाने का सामान बरामद किया गया है. लोगों की बीमारी का फायदा उठाकर ये मुनाफाखोर, मोटी रकम कमाने की फिराक में थे.
10 लाख का माल बरामद
कवि नगर इलाके के एक मकान में नकली सैनिटाइजर की फैक्ट्री को चलाया जा रहा था. आरोपियों से नकली सैनिटाइजर का करीब 10 लाख का माल बरामद किया गया है. जिसे बाजार में उतारने की तैयारी थी.