दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में नकली सैनिटाइजर फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

गाजियाबाद के कवि नगर इलाके के एक मकान में नकली सैनिटाइजर फैक्ट्री को चलाया जा रहा था. आरोपियों से नकली सैनिटाइजर का करीब 10 लाख का माल बरामद किया गया है. जिसे बाजार में उतारने की तैयारी थी.

By

Published : Mar 16, 2020, 9:26 AM IST

Fake sanitizer factory
नकली सैनिटाइजर फैक्ट्री

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक तरफ जहां देश में कोरोना वायरस के खतरे से लोग जूझ रहे हैं, तो वहीं गाजियाबाद भी नकली सैनिटाइजर की फैक्ट्री चलाई जा रही थी. कविनगर पुलिस ने इस फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

नकली सैनिटाइजर बनाने वाले गिरफ्तार

इनके पास से भारी मात्रा में नकली सैनिटाइजर और उसे बनाने का सामान बरामद किया गया है. लोगों की बीमारी का फायदा उठाकर ये मुनाफाखोर, मोटी रकम कमाने की फिराक में थे.



10 लाख का माल बरामद
कवि नगर इलाके के एक मकान में नकली सैनिटाइजर की फैक्ट्री को चलाया जा रहा था. आरोपियों से नकली सैनिटाइजर का करीब 10 लाख का माल बरामद किया गया है. जिसे बाजार में उतारने की तैयारी थी.

आरोपियों के नाम अतुल, विकास, विवेक और सुनील हैं. जो कवि नगर थाना क्षेत्र के बम्हेटा इलाके के रहने वाले हैं. दो आरोपी मामले में फरार हैं. जिनके नाम वीरेंद्र और रनपाल हैं.


एल्कोहल का भी इस्तेमाल

अगर आरोपियों से बरामद सामान की बात करें, तो इसमें 90 लीटर बना हुआ सैनिटाइजर, 600 लीटर एल्कोहल, 20 लीटर ग्लिसरीन और करीब 35,000 प्रिंटेड लेवल के अलावा प्लास्टिक की बोतल और ढक्कन बरामद किए गए हैं.

इसके अलावा सैनिटाइजर बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं. ड्रग इंस्पेक्टर और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद ये कामयाबी कविनगर पुलिस के हाथ लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details