नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में 15 दिन से एक बुजुर्ग ने खाना नहीं खाया था. पुलिस के कारण इस बुजुर्ग की जान बच पाई, क्योंकि बुजुर्ग बीमार थे. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की पत्नी देख नहीं सकती हैं और बेटी कोरोना से संक्रमित हैं.
गाजियाबाद पुलिस ने बचाई बुजुर्ग की जान ऐसे में बुजुर्ग की देखभाल नहीं हो पा रही थी. बुजुर्ग के परिचित ने ट्वीट किया, जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने संबंधित नंबर पर फोन किया. मगर फोन नहीं लगा, जिसके बाद बुजुर्ग के घर पुलिस सर्विलांस की मदद से पहुंची और जान बचाई.
यह भी पढ़ेंः-सेवा में जुटीं HR मैनेजर दीपाली, कोरोना मरीजों को पहुंचा रहीं पौष्टिक भोजन
सूचना सलाहकार ने दी पुलिस को बधाई
पुलिस द्वारा किए गए इस सकारात्मक कार्य के बाद बुजुर्ग की जान बचते ही, ट्विटर पर बुजुर्ग से संबंधित लोगों ने पुलिस का धन्यवाद अदा करना शुरू किया. इसके बाद यूपी में बीजेपी सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने भी पुलिस को बधाई दी. उन्होंने वह वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें पुलिसकर्मियों द्वारा बुजुर्ग को अस्पताल ले जाते हुए देखा जा सकता है. पुलिस के इस कार्य की सभी जगह सराहना हो रही है.
सर्विलांस से पता नहीं करते तो जा सकती थी जान
जब बुजुर्ग से संबंधित फोन कॉल नहीं लगा, तो पुलिस ने हार नहीं मानी. यही सबसे बड़ा कारण है कि पुलिस की सभी जगह सराहना हो रही है. पुलिस ने नंबर को सर्विलांस पर लगाया और उसकी लोकेशन पता करके फैमिली तक पहुंची.
यह कार्य बेहद प्रेरणादायक साबित हो रहा है. पुलिस ने यह बता दिया कि जान बचाने के लिए किस तरह से दिलेर पुलिस वाले समझदारी के साथ-साथ हिम्मत का परिचय भी दे रहे हैं.