दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद पुलिस ने मॉल्स में चलाया एंटी रोमियो अभियान - एसएसपी सुधीर कुमार सिंह,

गाजियाबाद पुलिस ने मंगलवार को इंदिरापुरम में एंटी रोमियो अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने आस-पास की दुकानों में नशीले पदार्थों की बिक्री करने पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की.

Anti romeo campaign
एंटी रोमियो अभियान, Anti romeo campaign

By

Published : Dec 3, 2019, 9:00 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ रेप और फिर जघन्य रूप से हत्या को देखते हुए गाज़ियाबाद पुलिस हरकत में आ गयी है. इस तरह की घटना या महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़छाड़ या अन्य अपराधों पर रोकथाम के लिए पुलिस ने मंगलवार को अभियान चलाया.

गाजियाबाद पुलिस ने चलाया एंटी रोमियो अभियान

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, एसपी सिटी मनीष मिश्र और एएसपी केशव कुमार पुलिस फोर्स के साथ इंदिरापुरम पहुंचे. यहां उन्होंने शिप्रा मॉल में एन्टी रोमियो अभियान चलाया. मॉल में संदिग्ध दिखाई देने वाले युवकों से पूछताछ की गई

इसके बाद पुलिस टीम मार्केट में पान आदि की दुकानों पर पहुंची. यहां भी संदिग्ध युवकों के बैग की तलाशी ली गई. वहीं, पान की दुकान पर हुक्का और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री करने पर एडीएम सिटी की नेतृत्व में पुलिस ने दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details