नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में हुए कारोबारी अजय पांचाल की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पिंकी नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया है, जिससे कारोबारी अजय पांचाल के अवैध संबंध बताए जा रहे हैं. पिंकी के पति बंटी को इस बात की जानकारी हो गई थी.
अजय पांचाल की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा बंटी ने अपनी पत्नी को इसके बाद मारा पीटा था. बाद में पिंकी खुद बंटी का साथ देने के लिए तैयार हो गई थी. प्लान के तहत सोमवार को पिंकी ने अजय पांचाल को अपने साहिबाबाद स्थित घर पर बुलाया. बंटी और पिंकी के साथ बंटी के दोस्त कमल ने यह प्लान बनाया था कि जैसे ही अजय पांचाल आएंगे, उनका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया जाएगा.
ब्लैकमेलिंग की थी प्लानिंग
इसके बाद आगे की प्लानिंग उन्हें ब्लैकमेल करने की थी, लेकिन जैसे ही अजय पांचाल पिंकी के घर पहुंचे, वैसे ही उन्हें शक हो गया. घर में मौजूद पिंकी के पति बंटी और बंटी के दोस्त कमल ने अजय पांचाल के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान चुन्नी से अजय पांचाल का गला घोट दिया गया.
इसके बाद दिनभर लाश को घर में ही रखा गया. रात को बंटी के दोस्त कमल ने अपने एक तीसरे ऑटो ड्राइवर दोस्त को बुलाया और ऑटो में अजय पांचाल की लाश को लिंक रोड इलाके में ठिकाने लगा दिया था. अजय पांचाल की गाड़ी को भी थोड़ी दूरी पर ठिकाने लगा दिया गया था. पुलिस ने मामले में पिंकी की गिरफ्तारी कर ली है, लेकिन बंटी और उसके दोस्त कमल के अलावा आरोपी ऑटो ड्राइवर फरार हैं.
सीसीटीवी में दिखा अपराध
पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो भी जारी किया है, जिसमें अजय को इनके घर में घुसते देखा जा सकता है. दूसरे सीसीटीवी वीडियो में ऑटो को खड़े हुए देखा जा सकता है. इसी ऑटो में रात के समय अजय पांचाल की लाश ले जाई गई थी. बंटी और उसके साथी कमल और ऑटो ड्राइवर को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी.