दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

साहिबाबाद सब्जी मंडी से भीड़ का वीडियो वायरल, गाजियाबाद पुलिस ने दिया जवाब - गाजियाबाद पुलिस खबर

साहिबाबाद सब्जी मंडी से लोगों की भीड़ का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसने पुलिस और प्रशासन की व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है. गाजियाबाद पुलिस ने ट्वीट करके इस वीडियो का जवाब दिया है.

Sahibabad Sabzi Mandi
साहिबाबाद सब्जी मंडी

By

Published : Apr 11, 2020, 10:39 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद की साहिबाबाद सब्जी मंडी से लोगों की भीड़ का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो शुक्रवार सुबह का बताया जा रहा है. ये वीडियो गाजियाबाद पुलिस को ट्वीट किया गया, जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने इसका जवाब दिया है.

साहिबाबाद सब्जी मंडी से भीड़ का वीडियो वायरल

वीडियो को रीट्वीट करते हुए गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि संबंधित थानाध्यक्ष को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने का आदेश दिया गया है.

कहां थी पुलिस ?

सवाल ये है कि लॉकडाउन के बावजूद इतने लोग एक साथ इकट्ठा हुए कैसे. लोगों का कहना है कि ये वीडियो व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करता है. एक तरफ ये लापरवाह भीड़ है, तो दूसरी तरफ लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने वालों पर भी सवाल उठ रहे हैं.

इतनी बड़ी लापरवाही कैसे?

एक तरफ लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का दावा किया जा रहा है. संवेदनशील इलाकों को सील करके यहां 24 घंटे पुलिस तैनात की गई है. हॉटस्पॉट इलाकों में 26 मजिस्ट्रेट्स भी तैनात किए गए हैं. डायल 112 की टीम भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. ड्रोन से इलाकों में नजर रखी जा रही है. सवाल ये है कि इतनी व्यवस्था के बावजूद सब्जी मंडी में इस तरह की लापरवाही कैसे हुई?

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

इस वीडियो में साफतौर पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन देखा जा सकता है. कोरोना महामारी को लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. सभी दिशा-निर्देशों को ताक पर रखकर इस तरह से भीड़ एकत्रित करना, हजारों लोगों की जिंदगी दाव पर लगाने वाला है.

देखना होगा कि पुलिस अधिकारी इस लापरवाही पर क्या एक्शन लेते हैं, हालांकि वीडियो वायरल है और पुलिस ने उसका जवाब भी दिया है. ईटीवी भारत ये खबर और सवाल उसी के आधार पर उठा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details