नई दिल्ली/गाजियाबाद:नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व में कई लोगों के मोबाइल फोन गुम हो गये थे. मोबाइल फ़ोन गुम होने के बाद लोंगो ने अपने ईएमआई नंबर देकर पुलिस को फोन सर्च करने के लिए तहरीर दी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की सर्विलांस टीम ने लोगों के खोये हुए आधा दर्जन मोबाइल फोन सर्विलांस से बरामद किये.
गाजियाबाद: होली से पहले पुलिस ने दिया तोहफा, लौटाए आधा दर्जन खोये हुए मोबाइल - सीओ प्रथम धर्मेंद्र चौहान
धर्मेंद्र चौहान ने कहा कि कि सर्विलांस टीम व पुलिस कर्मियों की कड़ी मेहनत से खोये हुए फोन बरामद किये गये. इस मौके पर अपने फोन को फिर से वापस मिलने पर फोन के मालिकों ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आभार व्यक्त किया.
![गाजियाबाद: होली से पहले पुलिस ने दिया तोहफा, लौटाए आधा दर्जन खोये हुए मोबाइल Ghaziabad police returned theft phone to owner](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6339781-1101-6339781-1583667104802.jpg)
ग़ाज़ियाबाद: होली से पहले पुलिस ने दिया तौफा, लौटाए आधा दर्जन खोये हुए मोबाइल
होली से पहले पुलिस ने दिया तौहफा
फोन के मालिकों को कोतवाली पुलिस ने रविवार को कोतवाली बुलाया, सीओ प्रथम धर्मेंद्र चौहान ने बरामद किये गये करीब आधा दर्जन से अधिक मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंप दिए.
धर्मेंद्र चौहान ने कहा कि कि सर्विलांस टीम व पुलिस कर्मियों की कड़ी मेहनत से खोये हुए फोन बरामद किये गये. इस मौके पर अपने फोन को फिर से वापस मिलने पर फोन के मालिकों ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आभार व्यक्त किया.
Last Updated : Mar 8, 2020, 7:06 PM IST