नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में छोटे कद वाले युवक का फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सोमवार सुबह एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें एक छोटे कद वाला युवक पुलिस की गाड़ी साफ करता हुआ दिखाई दे रहा है, लोग कहने लगे कि गाजियाबाद पुलिस छोटे बच्चों से अपनी गाड़ी साफ करवाती है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर मानो घमासान मच गया.
छोटे कद वाले युवक की वायरल फोटो पुलिस ने दिया जवाब इस पूरे मामले के बाद पुलिस हरकत में आई. सोशल मीडिया पर ही पुलिस ने जवाब भी दिया. पुलिस ने कहा कि इस युवक की उम्र 23 साल है और ये मेहनत मजदूरी करके अपना घर चलाता है. किसी के कद काठी पर ना जाएं और अपनी अक्ल दौड़ाएं.
पुलिस की बात सही निकली
कुल मिलाकर नतीजा सामने आया है कि लड़का नाबालिग नहीं है, बल्कि उसकी उम्र 23 साल है. जिसको गाड़ी साफ करने के एवज में उसका मेहनताना मिलता है. पुलिस ने युवक की दूसरी फोटो भी ट्वीट की है. फोटो में युवक अपनी पत्नी और बच्चे के साथ नजर आ रहा है. पुलिस का कहना है कि किसी भी फोटो या वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले उसकी पूरी पड़ताल कर लेनी चाहिए क्योंकि गलत पोस्ट वायरल होने से सभी को परेशानी होती है.
'बच्चा नहीं हूं मैं'
युवक ने कैमरे पर कुछ भी कहने से मना कर दिया लेकिन उसने यह जरूर कहा कि मैं बच्चा नहीं हूं. मेरी कद काठी थोड़ी कम है लेकिन मेहनत मजदूरी करके अपना घर चलाता हूं. फिर चाहे गाड़ी साफ करने का काम मिल जाए या कोई अन्य काम मिल जाए. उसके एवज में मेहनताना मिलता है और उसी से घर चल पाता है.