दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: 5 राज्यों में तलाश के बाद पुलिस ने व्यापारी को सकुशल किया बरामद - 5 राज्यों में तलाशी के बाद गाजियाबाद पुलिस ने व्यापारी को बरामद किया

राजनगर एक्सटेंशन से 27 अक्टूबर को लापता कारोबारी को 5 राज्यों में तलाश के बाद पुलिस ने कोलकाता से सकुशल बरामद किया है.

Ghaziabad police recovered trader after search in 5 states
5 राज्यों में तलाश के बाद पुलिस ने व्यापारी को सकुशल किया बरामद

By

Published : Nov 6, 2020, 2:30 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : राजनगर एक्सटेंशन से 27 अक्टूबर को लापता हुए कारोबारी पराग घोष को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. पराग की बरामदगी कोलकाता से की गई है. पुलिस के मुताबिक पराग घोष आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से खुद ही घर छोड़ कर चले गए थे. इस मामले में पराग के परिवार ने अपहरण की आशंका जताई थी. जिसके बाद पांच राज्यों में पुलिस की टीमें पराग की तलाश में लगी हुई थी. वहीं गुरुवार को, पुलिस को उनकी लोकेशन कोलकाता मिली. जिसके बाद पुलिस की एक टीम कोलकाता के लिए रवाना हुई और पराग को वहां से बरामद करके ले आई है. मामले में अन्य कारणों की जांच की जा रही है.

5 राज्यों में तलाश के बाद पुलिस ने व्यापारी को सकुशल किया बरामद

परिवार से पुलिस आगे की जानकारी जुटाने में लगी हुई है. कारोबारी के अपहरण की आशंका की वजह से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ था, लेकिन राहत इस बात की है कि कारोबारी को सकुशल बरामद कर लिया है.



पांच राज्यों में पुलिस की अलग-अलग टीमें अलग-अलग इलाकों के सीसीटीवी खंगाल रही थी. उनकी कॉल लोकेशन भी लगातार ट्रेस की जा रही थी. अलग-अलग होटलों में भी पुलिस की टीमें गई. यह सब आसान नहीं था, लेकिन पुलिस ने इसे कर दिखाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details