नई दिल्ली/गाजियाबाद: विजय नगर पुलिस ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर की ब्रेजा गाड़ी लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों ने मंगलवार की शाम ये गाड़ी उस समय लूटी थी, जब सॉफ्टवेयर इंजीनियर ग्रेटर नोएडा से लौट रहे थे. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि ये बदमाश अब तक कई गाड़ियां लूट चुके हैं. लॉकडाउन में मुख्य रूप से लग्जरी गाड़ियां इनके निशाने पर थी.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर से लूटी हुई गाड़ी पुलिस की बरामद लॉकडाउन में सुनसान जगह चुनते थे बदमाश
दोनों आरोपी बदमाश लॉकडाउन के दौरान उन जगहों को चुन लेते थे, जो ज्यादातर सुनसान रहती हैं. ऐसी ही जगह पर विजय नगर में ब्रेजा गाड़ी लूट ली गई थी. पुलिस को शक है कि कई अन्य गाड़ियों की चोरी और लूट में भी इन्हीं दोनों बदमाशों का हाथ है.
पुलिस जल्द ही उन मामलों में भी खुलासा कर देगी. मंगलवार शाम हुई इस वारदात के बाद सुरक्षा पर सवाल उठ रहे थे. हालांकि 24 घंटे में पुलिस ने गिरफ्तारी करके दावा किया है कि ऐसी वारदात दोबारा नहीं होगी.
घात लगाकर लूटते थे गाड़ी
जानकारी के मुताबिक ये बदमाश नोएडा या ग्रेटर नोएडा से शाम के समय लौटने वाली लग्जरी गाड़ियों का पीछा करते थे. बदमाश जैसे ही देखते थे कि गाड़ी विजय नगर वाले सुनसान रास्ते पर जा रही है. एक बदमाश उसके पीछे लग जाता था और दूसरा बदमाश पहले ही घात लगाए बैठा होता था. जैसे ही टारगेट वाले पॉइंट पर शिकार पहुंचता था, वैसे ही उसकी गाड़ी गन पॉइंट पर रोक ली जाती थी. वारदात के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर काफी डरा हुआ था. लेकिन गाड़ी बरामद होने के बाद पीड़ित ने राहत की सांस ली है.