गाजियाबाद:गाजियाबादपुलिस को सोमवार देर रात एक घर में पटाखे बनाए जाने की सूचना मिली. पुलिस ने वहां छापेमारी कर लाखों रुपये के अवैध पटाखे के साथ ही पटाखे बनाने के उपकरण और अन्य रॉ मेटेरियल्स भी बरामद किए(Illegal firecrackers recovered after raiding).
मामला गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के निठोरा रोड का है. सीओ रजनीश उपाध्याय का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर में अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम चल रहा है. पुलिस मौके पर पहुंच छापेमारी शुरू की तो वहां घर में अवैध रूप से तैयार किए गए अध बने पटाखे मिले. पुलिस ने सभी उपकरणों के साथ अवैध पटाखे भी जब्त कर लिया है. मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
गाजियाबाद पुलिस ने छापेमारी कर लाखों के पटाखे बरामद किए, एक आरोपी गिरफ्तार
गाजियाबाद पुलिस को देर सोमवार रात एक घर में छापेमारी (Illegal firecrackers recovered after raiding) कर लाखों रुपये के अवैध पटाखे बरामद किए. पुलिस ने पटाखे बनाने के उपकरण और अन्य रॉ मेटेरियल्स भी बरामद किए हैं. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें:राजधानी में भी पिटबुल कुत्ते का आतंक, महिला पर किया जानलेवा हमला
पुलिस अधिकारियों का यह कहना है कि अवैध रूप से पटाखे बनाने वालों पर रासुका और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण को देखते हुए पटाखों को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है, लेकिन अवैध पटाखे के कारोबारी उन गाइडलाइंस को ताक पर रखकर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. थोड़े से मुनाफे के लिए अवैध पटाखे के यह कारोबारी नियम मानने को तैयार नहीं है. इसके दो दिन पहले एक मामला सामने आया था, जब पुलिस ने अवैध पटाखे के अड्डे पर छापेमारी की थी तो उन पर हमला कर दिया गया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप