दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद के अवैध हुक्का बार पर पुलिस का छापा, 6 महिलाओं सहित 22 गिरफ्तार - गाजियाबाद अवैध हुक्का बार 22 लोग गिरफ्तार

गाजियाबाद की कवि नगर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने छापा मारा, जिसमें 22 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस जांच में मौके से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं.

Ghaziabad Police raid on illegal hookah bar
गाजियाबाद के अवैध हुक्का बार में पुलिस का छापा

By

Published : Sep 11, 2021, 2:15 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 10:19 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:कवि नगर थाना क्षेत्र के पॉश इलाके आरडीसी में अवैध रूप से हुक्का बार चलाया जा रहा था. पुलिस ने छापेमारी करके हुक्का बार के संचालक सहित 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 6 महिलाएं भी शामिल है. पुलिस ने जांच में मौके से भारी मात्रा में नशे का सामान बरामद किया है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि अवैध हुक्का बार में सभी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. यहां पर हुक्का के रूप में नशा परोसा जा रहा था. मौके पर पहुंचते ही पुलिस के लिए भी काफी हैरानी भरा था. मौके पर मौजूद महिलाएं भी नशे में बताई जा रही है. पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर हुक्का बार पर छापा मारा. बाहर से देखने में यह किसी शोरूम जैसा लगता था. व्हाट्सएप के माध्यम से युवक युवतियों को इसका एड्रेस बताया गया था. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है, कि नशे का सामान यहां कौन सप्लाई कर रहा था. हुक्का बार के संचालक से भी आगे की पूछताछ की जा रही है.


एक तरफ अवैध हुक्का बार में नशे का सामान परोसा जा रहा था, तो वही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी यहां धज्जियां उड़ाई जा रही थी. ऐसे में साफ है कि पुलिस प्रशासन का हुक्का बार के संचालक को बिल्कुल भी खौफ नहीं था. हालांकि देखना यह होगा कि पुलिस कब तक इस पूरे गोरखधंधे से जुड़े हुए अन्य लोगों तक पहुंच पाती है.

Last Updated : Sep 16, 2021, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details