दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लोनी: जंगल में बनाई जा रही थी कच्ची अवैध शराब, प्रशासन ने की छापेमारी - लोनी

लोनी इलाके के जंगल में बनाई जा रही अवैध कच्ची शराब को लेकर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की है.

ghaziabad police raid in loni forest where Raw illegal liquor was made
जंगल में बनाई जा रही थी कच्ची अवैध शराब, प्रशासन ने की छापेमारी

By

Published : Jun 24, 2020, 8:42 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी इलाके में अवैध कच्ची शराब की भट्ठियां चलाई जा रही थी. इस बात की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर SDM ने लोनी के औरंगाबाद रिस्तल गांव के पास जंगल में छापेमारी की. मौके पर अवैध शराब की भट्ठियां चल रही थी. यहां से 9 ड्रम कच्ची शराब बरामद की गई है, जिसे नष्ट कर दिया गया है. फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है.

अवैध कच्ची शराब को लेकर पुलिस ने की छापेमारी

आरोपी मौके से हुए फरार
जानकारी के मुताबिक जैसे ही पुलिस और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची, उससे पहले ही आरोपी मौके से फरार हो चुके थे. मौके पर कुछ भट्ठियां ऐसी पाई गई, जिन पर शराब तैयार की जा रही थी. भारी संख्या में आबकारी और पुलिस विभाग की टीम ने इन सभी भट्ठियों और शराब को नष्ट कर दिया है.
कोरोना काल में अवैध शराब का धंधा
कोरोना काल में अवैध शराब का धंधा भी फलने-फूलने लगा है. यह जानकारी प्रशासन को लंबे समय से मिल रही थी. लॉकडाउन में जब शराब की दुकानें नहीं खुली थी, उस समय भी अवैध रूप से शराब बेचे जाने के कई मामले सामने आए थे.

हालांकि, यह मामला अवैध शराब से भी ज्यादा खतरनाक है क्योंकि कच्ची अवैध शराब की वजह से कई बार मौत की खबरें भी आ चुकी हैं. कच्ची शराब एक तरह से जहर का काम करती है. प्रशासन और पुलिस दावा कर रहे हैं कि जल्द आरोपियों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details