दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: फ्लैट में चल रहा था ऑनलाइन कैसीनो और सट्टा, दो गिरफ्तार - गाजियाबाद पुलिस बयान कैसिनो सेंटर रेड

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके से हाईप्रोफाइल फ्लैट में ऑनलाइन कैसीनो और सट्टा चलाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ghaziabad police raid at casino indirapuram
ऑनलाइन कैसीनो चलाने वाले गिरफ्तार

By

Published : Apr 2, 2021, 5:07 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम इलाके में स्थित सोसायटी के घर में ऑनलाइन कैसीनो चलाया जा रहा था. सट्टे और जुए के इस धंधे को ऑनलाइन करने वाले 2 आरोपियों को इंदिरापुरम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से कई मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किए गए हैं.

ऑनलाइन कैसीनो चलाने वाले गिरफ्तार

बरामद मोबाइल फोन और लैपटॉप में कई ऑनलाइन बैंक अकाउंट की जानकारी पुलिस को मिली है. बताया जा रहा है कि इस गोरखधंधे के तार देश ही नहीं बल्कि विदेश तक जुड़े हुए हैं. ऑनलाइन कैसीनो चलाकर ये दोनों लाखों रुपये के लेन-देन और जीत-हार का गोरखधंधा कर रहे थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. जिससे इनके गैंग के सरगना तक पहुंचा जा सके.


फ्लैट में था हर एक लग्जरी इंतजाम

जिस फ्लैट से आरोपियों को पकड़ा गया है, वह फ्लैट काफी हाई प्रोफाइल है. इसमें हर तरह का लग्जरी इंतजाम है. भले ही धंधा ऑनलाइन चलता था,लेकिन फ्लैट को अंदर से इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वहां आने वाले क्लाइंट को भी आरोपी काफी प्रभावित कर सकते थे. खुद को काफी अमीर दिखाने वाले आरोपी ऑनलाइन माध्यमों से भी लोगों को कैसीनो खेलने के लिए इनवाइट करते थे. ऐप और लैपटॉप में वेबसाइट के माध्यम से कैसीनो में हार-जीत का खेल होता था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की बड़ी छापेमारी, कैसीनो में लाखों के साथ पकड़े गए 58 हाइप्रोफाइल लोग


आईपीएल पर भी लगवाया था सट्टा
सीओ अंशु जैन ने बताया कि आरोपियों ने ऑनलाइन माध्यम से आईपीएल में भी सट्टा लगवाया था. आरोपियों से मिले बैंक अकाउंट से यह पता चल पाएगा,कि कहीं उसमें विदेशों से गैर कानून तरीकों से रुपये का ट्रांसफर तो नहीं हुआ है. इस गैंग के क्लाइंट कहां कहां हैं, उनकी भी तलाश बैंक अकाउंट और लेन-देन की डिजिटल जानकारी के बाद पुलिस को मिल पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details