दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद पुलिस के ऑपरेशन 'त्रिनेत्र' का असर, लोगों ने लगवाए निजी CCTV कैमरे

गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लोगों से निजी सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील के साथ ऑपरेशन त्रिनेत्र चलाया था, जो सफल भी हो रहा है. लोग घरों, दुकानों और ऑफिस के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवा रहे हैं.

Ghaziabad Police Operation Trinetra
गाजियाबाद पुलिस का ऑपरेशन त्रिनेत्र

By

Published : Nov 9, 2020, 6:30 PM IST

गाजियाबाद: एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा चलाया गया ऑपरेशन त्रिनेत्र काफी सफल हो रहा है. इस ऑपरेशन के तहत एसएसपी ने लोगों से निजी सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की थी. 1 हफ्ते के भीतर ही सैकड़ों लोगों ने अपने घर, दुकानों और ऑफिस के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं. इन सीसीटीवी कैमरों को लोगों ने देश हित में समर्पित किया है. सीसीटीवी कैमरे से लोग अपने आसपास सार्वजनिक पर नजर रख रहे हैं. जिससे पुलिस को काफी मदद मिल पा रही है.

गाजियाबाद पुलिस का ऑपरेशन त्रिनेत्र

त्योहारी सीजन में सीसीटीवी और महत्वपूर्ण

अपराध की रोकथाम के लिए सीसीटीवी कैमरे काफी सफल साबित हो रहे हैं. त्योहारी सीजन में अपराध बढ़ने की आशंका रहती है. इसके लिए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है. लेकिन ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत पुलिस का साथ देने वाले भी तारीफ के काबिल हैं. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने फिर से अपील की है, कि ज्यादातर कॉलोनी के मुख्य गेट और लिफ्ट के आसपास भी सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाए जाएं.

लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद

आज ही गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके में एक लूट की वारदात हुई, जो सीसीटीवी में कैद हो गई. लेकिन दुकान के बाहर लगे कैमरो की वजह से भी पुलिस सुराग हासिल हो पाया है. वहीं इसी हफ्ते विजयनगर में चेन की वारदात हुई थी. उस मामले में भी पुलिस को ऐसे ही सीसीटीवी से सुराग मिला है.

कुल मिलाकर ऑपरेशन त्रिनेत्र की वजह से लगाए जा रहे सीसीटीवी, पुलिस के लिए मददगार साबित जरूर हो रहे हैं, मगर सुरक्षा व्यवस्था में भी इजाफा काफी जरूरी है. पुलिस अब जनता की मदद से ही अपराध कम कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details