गाजियाबाद: एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा चलाया गया ऑपरेशन त्रिनेत्र काफी सफल हो रहा है. इस ऑपरेशन के तहत एसएसपी ने लोगों से निजी सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की थी. 1 हफ्ते के भीतर ही सैकड़ों लोगों ने अपने घर, दुकानों और ऑफिस के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं. इन सीसीटीवी कैमरों को लोगों ने देश हित में समर्पित किया है. सीसीटीवी कैमरे से लोग अपने आसपास सार्वजनिक पर नजर रख रहे हैं. जिससे पुलिस को काफी मदद मिल पा रही है.
त्योहारी सीजन में सीसीटीवी और महत्वपूर्ण
अपराध की रोकथाम के लिए सीसीटीवी कैमरे काफी सफल साबित हो रहे हैं. त्योहारी सीजन में अपराध बढ़ने की आशंका रहती है. इसके लिए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है. लेकिन ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत पुलिस का साथ देने वाले भी तारीफ के काबिल हैं. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने फिर से अपील की है, कि ज्यादातर कॉलोनी के मुख्य गेट और लिफ्ट के आसपास भी सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाए जाएं.