नई दिल्ली/गाजियाबाद:लॉकडाउन के दौरान पुलिस को लगातार खबरें मिल रही थी कि लोग अपनी गाड़ियों के शीशों पर काली फिल्म लगाकर घूम रहे हैं. काले शीशे वाली गाड़ियों की वजह से अपराध को बढ़ावा मिल सकता है. इसलिए पुलिस ने शनिवार को ऑपरेशन 'ब्लैक कैट' की शुरुआत की है. इस ऑपरेशन के तहत काले शीशे वाली गाड़ियों को रुकवा कर, उनके शीशों से ब्लैक फिल्म उतारी जा रही है.
गाजियाबाद पुलिस का ऑपरेशन 'ब्लैक कैट'
25 हजार का जुर्माना वसूला
पुलिस ने ऐसे ही 164 वाहनों के शीशों से काली फिल्म उतरवाई, इन वाहनों से करीब 25 हजार रुपये चालान की राशि वसूल की गई. वहीं अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन 'ब्लैक कैट' लगातार जारी रहेगा और वाहन चालकों को दोबारा ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी है.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस
बता दें कि ऐसे लोग जो नियमों को नहीं मान रहे हैं, इन्हीं की वजह से पुलिस की परेशानी बढ़ी हुई है. पहले से ही यह सख्त आदेश है कि गाड़ियों के शीशों पर काली पन्नी या फिल्म नहीं चढ़ाई जाएगी. लेकिन उसके बावजूद लोग इस तरह से काली फिल्म का इस्तेमाल करते हैं और नियमों को तोड़ते हैं, ऐसे ही लोगों से नियम मनवाने के लिए ऑपरेशन 'ब्लैक कैट' काफी मददगार साबित होगा.