दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लॉकडाउन 2.0: सड़कों पर पुलिस मुस्तैद, देखिए गाज़ियाबाद से ये ग्राउंड रिपोर्ट - गाज़ियाबाद

गाजियाबाद से लगने वाले दिल्ली बॉर्डर को पूरी तरह से सील किया गया है और भारी पुलिस बल तैनात है. गाजियाबाद की कुछ ऐसी गलियां भी हैं जो कि गाजियाबाद के साथ-साथ दिल्ली में भी सम्मिलित हैं ऐसी गलियों को चिन्हित कर पुलिस प्रशासन ने पूर्ण रूप से सील किया है.

Ghaziabad police is ready to follow the lockdown
लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सड़कों पर मुस्तैद है गाज़ियाबाद पुलिस

By

Published : Apr 18, 2020, 3:34 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को घोषणा कर लॉकडाउन को 3 मई तक आगे बढ़ाया था. लॉकडाउन को पूर्ण रुप से लागू करने की जिम्मेदारी पुलिस पर है. प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अपने काम में जुटी हुई है.

लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सड़कों पर मुस्तैद है गाज़ियाबाद पुलिस

ईटीवी भारत की टीम ने जमीनी स्तर पर जाकर लॉकडाउन का जायजा लिया. गाजियाबाद के मुख्य चौराहों पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई. हापुड़ चुंगी चौराहे पर भी तपती गर्मी में पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग करते नज़र आए.

बैरिकेडिंग लगाकर की जा रही है जांच

जगह-जगह पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिसकर्मियों के द्वारा वाहनों को चेक किया जा रहा है और पूछताछ के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है. अनावश्यक रूप से सड़कों पर आवागमन कर रहे लोगों को पुलिस द्वारा रोक कर घर वापस भेजा जा रहा है और घर में रहने की अपील की जा रही है. जिससे कि इस वैश्विक महामारी को संक्रमित होने से रोका जा सके और लॉकडाउन को पूर्ण रूप से सुनिश्चित कराया जा सके.

दिल्ली बॉर्डर को पूरी तरह से किया गया है सील

गाजियाबाद से लगने वाले दिल्ली बॉर्डर को पूरी तरह से सील किया गया है और भारी पुलिस बल तैनात है. गाजियाबाद की कुछ ऐसी गलियां भी हैं जो कि गाजियाबाद के साथ-साथ दिल्ली में भी सम्मिलित हैं ऐसी गलियों को चिन्हित कर पुलिस प्रशासन ने पूर्ण रूप से सील किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details