दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लॉकडाउन 2.0: गाजियाबाद की सड़कों पर क्या है हाल, देखिए ये ग्राउंड रिपोर्ट - गाजिायबाद में कोरोना अपडेट

ईटीवी भारत ने गाजियाबाद के हापुड चुंगी चौराहे का जायजा लिया. वहां पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई. जगह-जगह पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिसकर्मियों की ओर से वाहनों को चेक किया जा रहा है और पूछताछ के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है.

ghaziabad police
गाजियाबाद की सड़कों पर मुस्तैद पुलिस

By

Published : Apr 22, 2020, 2:18 PM IST

नई दिल्ली:कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर गाजियाबाद जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. लॉकडाउन को 100 प्रतिशत सुनिश्चित कराने के लिए गाजियाबाद पुलिस सड़कों पर पूरी तरह से मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही है.

देखिए ये ग्राउंड रिपोर्ट
मुस्तैदी से तैनात गाजियाबाद पुलिस

इसी को लेकर ईटीवी भारत ने गाजियाबाद के हापुड चुंगी चौराहे का जायजा लिया. वहां पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई. जगह-जगह पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिसकर्मियों की ओर से वाहनों को चेक किया जा रहा है और पूछताछ के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है. जिन लोगों के पास अधिकृत पास है या फिर आवश्यक सेवाओं से जुड़े हैं. उनकी गाड़ियों को भी रोक कर गाजियाबाद पुलिस चेक कर रही है. यदि गाड़ी में आगे 2 लोग बैठे दिखाई दे रहे हैं, तो उसमें से एक व्यक्ति को उतारकर पीछे बैठाया जा रहा है. जिससे कि प्रदेश सरकार की ओर से जारी की गई.

गैर-जरूरी लोगों को घर वापस भेजा


गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन कराया जा सके. हालांकि जो लोग अनावश्यक रूप से सड़कों पर आवागमन कर रहे हैं. उनको पुलिस की ओर से रोक कर घर वापस भेजा जा रहा है. घर में रहने की अपील की जा रही है. जिससे कि इस वैश्विक महामारी को संक्रमित होने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details