दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर 2 के खिलाफ FIR दर्ज हुई - नागरिकता संशोधन कानून विरोध

गाजियाबाद में पुलिस की ओर से सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. इसी दौरान पुलिस ने 2 ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिनकी ओर से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणी पोस्ट की जा रही थी.

नागरिकता संशोधन कानून विरोध
गाजियाबाद पुलिस

By

Published : Dec 17, 2019, 3:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे बवाल के बीच गाजियाबाद पुलिस ने 2 ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिनकी ओर से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणी पोस्ट की जा रही थी. जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी भी हो सकती है.

गाजियाबाद पुलिस ने 2 लोगों पर की कार्रवाई

एसएसपी की ओर से जारी की गई एडवाइजरी
गाजियाबाद के एसएसपी की ओर से सोमवार को एडवाइजरी जारी की गई थी कि यदि कोई भी शख्स सोशल मीडिया या व्हाट्सएप पर किसी तरह की कोई भड़काऊ टिप्पणी करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फ्लैग मार्च और अन्य माध्यमों से भी पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने साफ चेतावनी दी थी कि शहर की फिजा खराब करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ हुई FIR
इसके बाद भी कुछ लोग बाज नहीं आए और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर किए. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की. शहर कोतवाली में तुषार मित्तल उर्फ तनु के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट डालने का मामला दर्ज किया गया है. वहीं थाना मसूरी में भी फुरकान नाम के युवक के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट डालने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.

सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप की मोनिटरिंग
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी सिटी डॉ मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. यदि कोई भी शख्स किसी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी या भड़काऊ पोस्ट करता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शांतिपूर्ण माहौल को बनाये रखने के लिए लगातार सड़क पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details