गाजियाबाद :बाहर किसी और चीज का बोर्ड जबकि अंदर किसी और चीज का कारोबार करने का खेल कई जगह होता रहता है. कुछ ऐसा ही मामला गाजियाबाद में संज्ञान में आया है. जब वहां पुलिस पहुंची तो पता चला कि बाहर बोर्ड लगा हुआ था रेस्टोरेंट, मगर अंदर चल रहा था अवैध हुक्का बार (Hookah Bar). गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) के मौके पर पहुंचते ही वहां पर भगदड़ मच गई और पुलिस को देखते ही दर्जनों लोग मौके से फरार होने लग गए. हालांकि मौके से पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और अवैध हुक्का बार को सील कर दिया है.
मामला गाजियाबाद के लोनी में इंदिरापुरी चौकी क्षेत्र का है. यहां पर अरोमा रूफ कैफे रेस्टोरेंट (Aroma Roof Cafe Restaurant) पर पुलिस ने अचानक छापेमारी की तो देखने में बाहर से यह किसी सामान्य कैफे रेस्टोरेंट की तरह लगा, लेकिन अंदर जाने पर पुलिस भी हैरान रह गई. अंदर धुआं-धुआं था. पुलिस ने देखा कि यहां तो हुक्का बार चल रहा है, जिसका लाइसेंस तक नहीं लिया गया था. गाजियाबाद पुलिस को मौके से कुछ और आपत्तिजनक सामान भी मिला है.
अवैध रूप से चल रही हुक्का बार तक युवाओं को लाने के लिए व्हाट्सएप (whatsapp code) का इस्तेमाल किया था. व्हाट्सएप पर कोड के माध्यम से उन्हें बताया जाता था कि कितने बजे से कितने समय तक हुक्का बार चलेगा. बाहर से यह रेस्टोरेंट है, इस बात की जानकारी भी युवाओं को तक पहुंचाई जाती थी. जाहिर है एनसीआर से यह अवैध हुक्का बार की खबर इसलिए चौंकाने वाली है, क्योंकि एक बड़े हाई प्रोफाइल रेस्टोरेंट्स के भीतर इस तरह का अवैध कारनामा हो रहा था.