नई दिल्ली/गाजियाबाद : गौरव चंदेल मामले में नोएडा और गाजियाबाद पुलिस हत्यारों की खाक छान रही है. हालांकि अभी तक सुराग के नाम पर पुलिस के हाथ ज्यादा कुछ नहीं लग पाया है. मामले में नोएडा पुलिस की लापरवाही सामने आई थी तो वहीं गाजियाबाद में बदमाशों ने गाड़ी छोड़ दी थी.गौरव चंदेल मामले में हुई लापरवाही से सबक लेते हुए गाजियाबाद पुलिस ने अपराधियों की कुंडली खंगालनी शुरू की है . गाजियाबाद में टॉप 50 अपराधियों की लिस्ट तैयार की गई है.
180 गैंग के 780 गैंगस्टर चिन्हित
एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि करीब 180 गैंग के 780 गैंगस्टर को चिन्हित कर लिया गया है. 9461 चोरी लूट डकैती के अपराधियों को भी चिन्हित किया गया है. इन सभी के सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा गैर जिला के 560 अपराधियों के सत्यापन की कार्रवाई भी की जा रही है.