दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में क्राइम पर लगेगा लगाम! 780 बदमाशों की लिस्ट तैयार - top criminal of ghaziabad

एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि करीब 180 गैंग के 780 गैंगस्टर को चिन्हित कर लिया गया है. 9461 चोरी लूट डकैती के अपराधियों को भी चिन्हित किया गया है. इन सभी के सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है.

Ghaziabad: Police has prepared a list of top-50 criminals
पुलिस ने तैयार की टॉप-50 अपराधियों की लिस्ट

By

Published : Jan 18, 2020, 5:36 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गौरव चंदेल मामले में नोएडा और गाजियाबाद पुलिस हत्यारों की खाक छान रही है. हालांकि अभी तक सुराग के नाम पर पुलिस के हाथ ज्यादा कुछ नहीं लग पाया है. मामले में नोएडा पुलिस की लापरवाही सामने आई थी तो वहीं गाजियाबाद में बदमाशों ने गाड़ी छोड़ दी थी.गौरव चंदेल मामले में हुई लापरवाही से सबक लेते हुए गाजियाबाद पुलिस ने अपराधियों की कुंडली खंगालनी शुरू की है . गाजियाबाद में टॉप 50 अपराधियों की लिस्ट तैयार की गई है.

पुलिस ने तैयार की टॉप-50 अपराधियों की लिस्ट

180 गैंग के 780 गैंगस्टर चिन्हित
एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि करीब 180 गैंग के 780 गैंगस्टर को चिन्हित कर लिया गया है. 9461 चोरी लूट डकैती के अपराधियों को भी चिन्हित किया गया है. इन सभी के सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा गैर जिला के 560 अपराधियों के सत्यापन की कार्रवाई भी की जा रही है.

गौरव चंदेल कांड में होगी मदद
एसएसपी ने सभी अपराधियों की लिस्ट तुरंत मांगी है. माना जा रहा है कि गौरव चंदेल हत्याकांड में सुराग खंगाल रही नोएडा पुलिस की मदद के लिए गाजियाबाद पुलिस ने यह ठोस कदम उठाया है.

दोबारा ना हो गौरव चंदेल कांड
गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी पूरे एक्शन में हैं और उन्होंने सख्त निर्देश दिया है कि गाजियाबाद में किसी भी तरह की लापरवाही पुलिस की ओर से नहीं होनी चाहिए ताकि गौरव चंदेल जैसा कांड एनसीआर में ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details