नई दिल्ली/गाजियाबाद: हर्ष विहार इलाके से बीती रात 6 साल का बच्चा संदिग्ध हालत में गायब हो गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. टीला मोड़ पुलिस ने बच्चे को पास के एक सुनसान इलाके से तलाश लिया और उसे उसके पिता को सौंप दिया. इसके लिए बच्चे के पिता सरोज कुमार ने पुलिस का धन्यवाद किया है. गाजियाबाद में बढ़ते गुमशुदगी के मामलों को देखते हुए पुलिस ने 'ऑपरेशन खुशी' चलाया है. इसी ऑपरेशन के तहत बच्चे को तलाशा गया और परिवार की खुशियां लौट आई.
गाजियाबाद: खेलते हुए गायब हुआ 6 साल का बच्चा, पुलिस ने कुछ ही देर में ढूंढ निकाला
हर्ष विहार इलाके से 6 साल का मासूम बच्चा खेलते वक्त गायब हो गया था. इसके बाद घर में कोहराम मच गया था. बच्चे की मां का रो-रो कर बुरा हाल था. किसी को समझ नहीं आया कि बच्चा कहां चला गया. बच्चे के गायब होने के बाद परिवार अनहोनी की आशंका में डर गया था. लेकिन जैसे ही थाने से सूचना आई कि बच्चा मिल गया है, तो परिवार की जान में जान आई.
हर्ष विहार इलाके से 6 साल का मासूम बच्चा खेलते वक्त गायब हो गया था. इसके बाद घर में कोहराम मच गया था. बच्चे की मां का रो-रो कर बुरा हाल था. किसी को समझ नहीं आया कि बच्चा कहां चला गया. बच्चे के गायब होने के बाद परिवार अनहोनी की आशंका में डर गया था. लेकिन जैसे ही थाने से सूचना आई कि बच्चा मिल गया है, वैसे ही मानो परिवार की सबसे बड़ी मुराद पूरी हो गई. अब बच्चा सकुशल अपने परिवार के पास है.
पुलिस ने दर्जनों बच्चों को परिवार से मिलवाया
'ऑपरेशन खुशी' के तहत पिछले डेढ़ महीने में पुलिस ने दर्जनों खोए हुए बच्चों को उनके परिवार से वापस मिलवाया है. इनमें से दो बच्चों के तो अपहरण की सूचना भी आई थी. लेकिन अच्छी बात यह रही कि बच्चे मिल गए और अपने परिवार के पास सकुशल पहुंच गए. बच्चों की सेफ्टी को लेकर पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि बच्चों को लेकर ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.