नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी गर्मी का सितम जारी है. रोजाना तापमान 40 डिग्री के पार जा रहा है. उसके बाद भी पुलिसकर्मी चिलचिलाती धूप में भी चौराहे पर खड़े होकर यातायात के नियमों का लोगों से पालन करा रहे हैं. पुलिसकर्मियों का कहना है कि ये उनकी ड्यूटी है, जिससे कि वाहन चालक अपने घर सुरक्षित पहुंच सकें. कोरोना काल में लोगों को जागरूक करना भी जरूरी है.
कई बार नहीं मिल पाता पानी
पुलिसकर्मियों का यहां तक कहना है कि कई बार धूप में खड़े-खड़े उन्हें पानी भी नहीं मिल पाता. क्योंकि ड्यूटी निभाना बहुत जरूरी होता है. रोड पर काफी ज्यादा ट्रैफिक इस समय निकल आया है, जिसको संभालना भी एक बड़ी चुनौती है. कोरोना काल में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जा सकती.