दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद पुलिस ने रेप के आरोपी के खिलाफ एक हफ्ते में दाखिल की चार्जशीट - एसपी देहात ईरज राजा

गाजियाबाद पुलिस ने बलात्कार के मामले में कोर्ट में एक हफ्ते के भीतर चार्जशीट दाखिल की है. अब उसकी कोशिश है कि मामले का जल्द ट्रायल कराकर सजा दिलाई जाए.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Aug 26, 2022, 4:35 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में मासूम बच्चियों का अपहरण कर उनमें से एक बच्ची के साथ रेप और हत्या करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कस गया है. वारदात के 7 दिन के अंदर ही पुलिस ने मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपी को कठोर से कठोर सजा दिलवाई जाएगी. मामले को ट्रायल पर ले जाने का प्रयास भी किया जा रहा है.

मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके के रोरी गांव का था. 18 अगस्त को सामने आया था कि गांव के रहने वाले कपिल नाम के एक युवक ने 9 साल और 6 साल की दो बच्चियों का अपहरण कर लिया था. वह साइकिल पर बहला फुसलाकर बच्चियों को खेत में ले गया था और वहां पर 9 साल की बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी थी. वह दूसरी बच्ची के साथ घिनौना अपराध करना चाहता था, लेकिन दूसरी बच्ची मौके से किसी तरह से जान बचाकर भाग निकली थी. जिस समय आरोपी कपिल को पकड़ा गया, उस समय वह काफी नशे में था. बाद में पता चला था कि वह शादीशुदा है और पूर्व में उसका अपनी पत्नी से झगड़ा भी हो गया था.

गाजियाबाद पुलिस

जब आरोपी का नशा उतरा तो उससे पूछताछ की गई और उसकी औपचारिक गिरफ्तारी भी की गई. आरोपी ने इस घिनौने अपराध को कबूल कर लिया था. बच्चों के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था. मामले में सभी लोग आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलवाने की मांग भी कर रहे थे. पुलिस ने भी लोगों की भावनाओं को समझा और इस मामले में 7 दिन के भीतर ही चार्जशीट दाखिल कर दी है. मतलब साफ है कि अब केस जल्द ट्रायल पर आ जाएगा और आरोपी को सजा दिलवाने का रास्ता जल्द से जल्द साफ हो पाएगा.



मामले में एसपी देहात ईरज राजा का कहना है कि कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द मामले का ट्रायल शुरू करवा दिया जाए. पुलिस ने सारे सबूत एकत्रित कर लिए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अलावा साइंटिफिक एविडेंस भी कोर्ट में जल्द से जल्द पेश कर दिए जाएंगे. कोशिश यही है कि इस मामले में जल्द से जल्द आरोपी को सजा दिलवाई जा सके.

वहीं, लोग भी यही मान रहे हैं कि पुलिस जिस तेजी से कार्रवाई कर रही है उससे 1 महीने या उससे कम में ही आरोपी को उसके अंजाम तक पहुंचाया जा सकेगा. सभी लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपी को इस मामले में कठोर से कठोर सजा हो और वह सजा फांसी की ही हो. आमतौर पर रेप के मामलों में इंसाफ के लिए लंबी लड़ाई लड़ने के दौरान परिवार वाले काफी परेशान हो जाते हैं. लेकिन इस घिनौने अपराध की संजीदगी को पुलिस ने भी बेहतर समझा है और इसीलिए पुलिस कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द इस मामले के गुनहगार को फांसी हो ताकि यह मामला मिसाल बन सके.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details