दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी बन ऐंठते थे लोगों से मोटी रकम, पुलिस ने धर-दबोचा - cheating in name of Anti Corruption Bureau

गाजियाबाद की मोदीनगर पुलिस ने एंटी करप्शन ब्यूरो के नाम पर लोगों से फर्जी तरह से उगाही करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें एक महिला भी शामिल है.

गाजियाबाद ठगी

By

Published : Oct 18, 2019, 7:34 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर में पुलिस ने एक गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग में एक महिला भी शामिल है. इस गैंग के लोग एंटी करप्शन ब्यूरो के नाम पर लोगों से फर्जी तरह से उगाही करने का काम किया करते थे. पुलिस की मानें तो ये गैंग अब तक करीब 118 लोगों को अपना शिकार बना चुका है. पुलिस ने इनके कब्जे से आई कार्ड, वॉकी टॉकी, मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल किए जाने वाली स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है.

पुलिस ने गैंग को धर-दबोचा

पुलिस को मिली थी सूचना
मोदीनगर सीओ काशी प्रसाद मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक स्विफ्ट कार में सवार तीन पुरुष और एक महिला जा रहे हैं, जो कि ऑल इंडिया एंटी करप्शन ब्यूरो के नाम पर लोगों से अवैध उगाही करते हैं और अभी भी वो अपना एक नया शिकार बनाए जाने की योजना बना रहे हैं.

बना चुके हैं 118 लोगों को अपना शिकार
पुलिस ने उक्त कार को रोककर उसमें सवार रविंदर, संजय और नवीन के अलावा एक सुमन नाम की महिला को भी हिरासत में ले लिया. इनसे की गई पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि अभी तक ये 118 लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं.

ऐंठते थे रकम
इनकी ओर से एक अन्य किसी महिला के जरिए किसी पुरुष को फंसाया जाता था और बाद में ये लोग खुद उसी स्थान पर पहुंच जाया करते थे. उन्हें डरा धमका कर गिरफ्तार करवाने की धमकी देते. बाद में पुलिस की गिरफ्तारी से बचाने के नाम पर उनसे मोटी रकम ऐंठ लिया करते थे.

संस्था के नाम पर करते थे ठगी
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों से की गई पूछताछ के दौरान पता चला कि इन्होंने ऑल इंडिया एंटी करप्शन ब्यूरो के नाम पर साल 2014 में मेरठ में एक संस्था रजिस्टर्ड कराई थी. जिसका इस्तेमाल ये लोगों को डरा धमका कर मोटी रकम वसूलने के लिए किया करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details