नई दिल्ली/गाजियाबाद: अयोध्या राम जन्म भूमि पूजन को देखते हुए पूरे दिल्ली-NCR में हाई अलर्ट घोषित है. गाजियाबाद में जगह-जगह पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. इसी सिलसिले में नवयुग मार्केट इलाके में पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है. मौके पर पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है.
चप्पे-चप्पे की चेकिंग में जुटी गाजियाबाद पुलिस पुलिस के मुताबिक पूछताछ में इनमें से एक ने अपना सही नाम नहीं बताया. पुलिस ने जब जानकारी जुटाई तो युवक का नाम कुछ और पाया गया. इसके बाद उसकी मौके पर ही चेकिंग की गई और हिरासत में लिया गया. नवयुग मार्केट इलाका काफी संवेदनशील इसलिए है, क्योंकि यहां तमाम सरकारी बैंकों की शाखाएं हैं.
दोनों युवकों से पूछताछ जारी
हिरासत में लिए गए दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है कि उनमें से एक शख्स ने अपना नाम गलत क्यों बताया. दूसरे की एक्टिविटी थोड़ी संदिग्ध नजर आई. इसलिए उसे हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए लोगों के तमाम दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं.
हाई अलर्ट के चलते चेकिंग में जुटी गाजियाबाद पुलिस सीओ राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा कि युवक ने अपना नाम गलत क्यों बताया. युवक के साथ आई उसकी भाभी ने भी इस बात को माना कि युवक ने अपना नाम गलत बताया है और वो युवक अपनी भाभी को भी अपनी पत्नी बताने लगा था.
ड्रोन से की जा रही निगरानी
सुरक्षा के लिए पुलिस ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल कर रही है और जगह-जगह पर नजर रखी जा रही है. कुछ इलाकों को संवेदनशील चिन्हित किया गया है. जिनमें पुलिस लगातार गली मोहल्लों में भी पैदल मार्च कर रही है. घरों की छतों पर भी लोगों को एकत्रित होने से मना किया गया है. किसी भी तरह की कमी या संदिग्धता पाए जाने पर पुलिस तुरंत मौके पर नजर आ रही है.