दिल्ली/गाजियाबाद:मोहन नगर इलाके में बीती 13 तारीख को कार में मिली लाश के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मरने वाले युवक की पहचान कैब ड्राइवर सिकंदर के रूप में हुई है. सिकंदर दिल्ली के लाजपत नगर इलाके का रहने वाला था. दिल्ली के धौलाकुआं में कैब ड्राइवर की हत्या प्लान बनाया गया था.
इस वजह से की गई हत्या
बताया जा रहा है कि 12 तारीख की रात को दिल्ली से चार युवकों ने सिकंदर की कैब को गाजियाबाद आने के लिए बुक की थी, लेकिन रास्ते में ही आनंद विहार के पास आरोपियों ने कार लूटने की कोशिश की. आरोपियों ने सिकंदर को बुरी तरह से घायल कर दिया और उसे गाड़ी में किसी सुनसान जगह पर फेंकने की योजना थी, लेकिन मोहन नगर के पास आरोपियों को पता चला कि सिकंदर की मौत हो चुकी है. पास में पुलिस चेकिंग को देखकर आरोपी घबरा गए और गाड़ी और सिकंदर की लाश को रोड किनारे ही छोड़कर ऑटो से फरार हो गए.