नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पिछले दो महीनों में पुलिस और बदमाशों के बीच हुए एनकाउंटर्स ने 1990 के दशक की याद दिला दी है. 1990 के दशक में गाजियाबाद पुलिस ने ताबड़तोड़ एनकाउंटर कर सैकड़ों अपराधियों को मौत के घाट उतारा था, लेकिन अब पुलिस बदमाशों को जिंदा पकड़ रही है.
50 के करीब इनामी बदमाशों को भेजा गया जेल
बता दें कि पिछले 2 महीनों के अंदर गाजियाबाद पुलिस ने लगभग 47 एनकाउंटर्स को अंजाम दिया है. पिछले दो महीनों के अंदर विजयनगर में 6 और इंदिरापुरम में भी 6 से ज्यादा एनकाउंटर हुए हैं. वहीं मुरादनगर, मोदीनगर, निवाड़ी और भोजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 1-1 एनकाउंटर को अंजाम दिया है.