नई दिल्ली/गाजियाबाद:मसूरी थाना क्षेत्र के ढबरसी गांव में दो पक्षों के बीच फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था, जिसपर ईटीवी भारत ने प्रमुख्ता से खबर भी चलाई थी, जिसका बड़ा असर देखने को मिला है. गाजियाबाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर संज्ञान लेते हुए मामले में दर्जनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया है.
गाजियाबाद: फायरिंग की वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया संज्ञान, दर्जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - फायरिंग का मामला गाजियाबाद
गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग हुई. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दर्जनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार वीडियो में हो रही फायरिंग, वर्तमान प्रधान और पूर्व प्रधान के कार्यकर्ताओं के बीच की झड़प थी, जिसमें दोनों ही पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच पथराव भी हुआ और स्थिति देखते ही देखते गंभीर हो गई. इसके बाद वायरल वीडियो में कुछ लोग हाथ में हथियार लिए गोलियां चलाते दिखे. धड़ाधड़ चलती गोलियों की आवाज से इलाके में दहशत का माहौल हो गया. पुलिस का कहना है कि फिलहाल पूरा मामला नियंत्रण में है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप