गाजियाबादः एक तरफ देश की राजधानी में बढ़ते हुए कोरोना संकट की वजह से 6 दिन लॉकडाउन लगाना पड़ा है, तो वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में बिना मास्क, बाजार में शॉपिंग करने आए लोगों की कमी नहीं है. दरअसल गाजियाबाद के लोनी इलाके के बाजार में शाम के समय का नजारा देखकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए. रात 8 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू होता है, लेकिन उससे कुछ देर पहले जब पुलिस इस बाजार में पहुंची, तो यहां दर्जनों लोग बिना मास्क के घूम रहे थे.
शॉपिंग के लिए बिना मास्क घूम रहे लोग
जानकारी करने पर पता चला कि सिर्फ शॉपिंग करने के इरादे से लोग यहां पर आए हैं. जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाया हुआ था, उनके चालान भी काटे गए. अधिकारियों का कहना है कि बाजार बाजार घूम कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि अगर जरूरी ना हो तो घरों में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन जरूर करें.
यह भी पढ़ेंः- दिल्ली में लॉकडाउन से गुरुग्राम में लोगों को होगी परेशानी, उद्योगपति हुए नाराज