दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लोनीः लापरवाही के साथ शॉपिंग करने पहुंच रहे लोग, पुलिस ने काटे चालान - लोनी पुलिस चालान

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में लोग कोरोना नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. यहां बिना मास्क के बाजारों में शॉपिंग करने आए लोगों की कमी नहीं है. इसी बीच पुलिस के पहुंचने पर जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाया हुआ था, उनके चालान काटे गए और दुकानदारों को हिदायत दी गई.

ghaziabad police cut invoices
गाजियाबाद कोरोना लापरवाही

By

Published : Apr 21, 2021, 12:55 PM IST

गाजियाबादः एक तरफ देश की राजधानी में बढ़ते हुए कोरोना संकट की वजह से 6 दिन लॉकडाउन लगाना पड़ा है, तो वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में बिना मास्क, बाजार में शॉपिंग करने आए लोगों की कमी नहीं है. दरअसल गाजियाबाद के लोनी इलाके के बाजार में शाम के समय का नजारा देखकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए. रात 8 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू होता है, लेकिन उससे कुछ देर पहले जब पुलिस इस बाजार में पहुंची, तो यहां दर्जनों लोग बिना मास्क के घूम रहे थे.

लापरवाही के साथ शॉपिंग करने पहुंच रहे लोग,

शॉपिंग के लिए बिना मास्क घूम रहे लोग

जानकारी करने पर पता चला कि सिर्फ शॉपिंग करने के इरादे से लोग यहां पर आए हैं. जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाया हुआ था, उनके चालान भी काटे गए. अधिकारियों का कहना है कि बाजार बाजार घूम कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि अगर जरूरी ना हो तो घरों में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन जरूर करें.

यह भी पढ़ेंः- दिल्ली में लॉकडाउन से गुरुग्राम में लोगों को होगी परेशानी, उद्योगपति हुए नाराज

दुकानदारों की भी गलती पाई गई

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कुछ दुकानदारों की भी गलती पाई गई है, जिन की दुकानों पर बिना मास्क के ग्राहक पहुंचे हुए थे. हालांकि फिलहाल दुकानदारों को फिर से हिदायत दे दी गई है कि इस तरह की गलती ना करें. बता दें कल भी लोनी के बाजार में भारी भीड़ उमड़ी थी, जिसके बाद यह पाया गया था कि सिर्फ शॉपिंग करने के लिए महिलाएं बाजारों में घूम रही हैं.

यह भी पढ़ेंः-महरौली बदरपुर रोड पर लॉकडाउन के दौरान लगा जाम, पुलिस ने काटे चालान

एक दुकान पर एक बार में 4 से ज्यादा लोगों की एंट्री पूरी तरह से बंद है. 7:30 बजे से ही दुकानें बंद होनी शुरू हो जानी चाहिए, लेकिन गाजियाबाद में कई जगहों पर इस नियम का पालन नहीं होते देखा गया है. जिसके चलते 8 बजे वाले नाइट कर्फ्यू का अनुपालन भी देरी से हो रहा है. जिसको लेकर पुलिस अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details