दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: बेवजह घर से बाहर निकलने वाले सावधान...! देख लीजिए इनका हाल - कोरोना केस गाजियाबाद

लॉकडाउन में बेवजह घर से बाहर निकलने वालों को गाजियाबाद पुलिस कुछ इस तरह से सबक सीखा रही है.

police challaned people for violating lockdown norms
बेवजह घर से बाहर निकलना पड़ सकता है महंगा

By

Published : May 7, 2021, 3:16 PM IST

Updated : May 7, 2021, 10:46 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:लॉकडाउन में बेवजह घरों से बाहर निकलना आपको काफी महंगा पड़ सकता है. मोहन नगर इलाके में पुलिस ने बेवजह घर से बाहर निकलने वाले एक व्यक्ति को अलग अंदाज में सबक सिखाया.

बेवजह घर से बाहर निकलना पड़ सकता है महंगा


दरअसल मानसिंह नाम के व्यक्ति को पुलिस ने रोका तो वह बता नहीं पाया कि प्राइवेट ऑटो लेकर रोड पर क्यों घूम रहा है. हालांकि मानसिंह का कहना है कि उसे जानकारी नहीं थी. इसलिए दोस्त का प्राइवेट ऑटो लेकर रोड पर आ गया. पुलिस ने जब पकड़ा तो कान पकड़ कर हाथ जोड़ने लगा. हालांकि पुलिस ने चालान कर ही दिया. इसके बाद मानसिंह ने माफी मांगी है और आगे से गलती ना दोहराने की बात कही.

ये भी पढ़ें:ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने के नाम पर ठगी, 3 आरोपी गिरफ्तार


मतलब साफ है कि अगर आप लॉक डाउन में बिना वजह घरों से बाहर निकल रहे हैं, तो आपके साथ भी ऐसा ही हो सकता है. पुलिस लगातार लोगों को समझा रही है कि कोरोना काल में लगाए गए इस लॉकडाउन में इमरजेंसी होने पर ही घरों से बाहर निकलें. बता दें कि 24 घंटे में भी पुलिस ने करीब 3000 से ज्यादा ऐसे लोगों के चालान किए हैं, जो बिना मास्क घूम रहे थे,या फिर बिना वजह घरों से बाहर थे.

Last Updated : May 7, 2021, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details