नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोनावायरस तेजी के साथ रफ्तार पकड़ रहा है. कोरोना के बढ़ते कहर के चलते स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा सी गई हैं. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखने को मिल रही है. महामारी चरम पर है. ऐसे में कोरोनावायरस की चेन तोड़ना बहुत जरूरी है, लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं.
कोरोना नियमों को तोड़ना लोगों का मंहगा भी पड़ रहा है. गाजियाबाद पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 2984 लोगों के चालान काटे हैं. इस दौरान पुलिस ने 3.4 लाख का जुर्माना भी वसूला है.