दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मास्क नहीं पहनने पर 2986 लोगों के चालान, 3.4 लाख वसूला जुर्माना - 2986 लोगों का चालान कटा

कोरोना प्रॉटोकॉल का पालन नहीं करना कुछ लोगों को भारी पड़ रहा है. गाजियाबाद पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 2984 लोगों के चालान काटे हैं.

ghaziabad-police-challan-2986-peoples-for-not-wearing-mask
मास्क नहीं पहनने पर 2986 लोगों का चालान

By

Published : May 13, 2021, 12:52 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोनावायरस तेजी के साथ रफ्तार पकड़ रहा है. कोरोना के बढ़ते कहर के चलते स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा सी गई हैं. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखने को मिल रही है. महामारी चरम पर है. ऐसे में कोरोनावायरस की चेन तोड़ना बहुत जरूरी है, लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं.

कोरोना नियमों को तोड़ना लोगों का मंहगा भी पड़ रहा है. गाजियाबाद पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 2984 लोगों के चालान काटे हैं. इस दौरान पुलिस ने 3.4 लाख का जुर्माना भी वसूला है.

जहां एक ओर पुलिस मास्क नहीं लगाने वालों के साथ सख्ती से पेश आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन द्वारा गरीबों को मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं. मौजूदा समय में पुलिस दोहरी जिम्मेदारी निभा रही है. अपराध का नियंत्रण भी करना है तो वहीं दूसरी तरफ कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस पर ही है.

पढ़ें-अब तक दिल्ली में कितने लोगों को लगी वैक्सीन, देखें ये रिपोर्ट...

ABOUT THE AUTHOR

...view details