नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद का भोजपुर इलाका (Bhojpur area of Ghaziabad). थाना भोजपुर पुलिस और एसओजी टीम एसपी ग्रामीण को मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश बिना नंबर की बाइक से किसी की हत्या की फिराक में भोजपुर की तरफ जा रहे हैं. इस सूचना पर थाना भोजपुर प्रभारी के नेतृत्व में चेकिंग लगायी गई. किलौडा बॉर्डर रोड की तरफ जाने वाले रोड के पास चेकिंग के दौरान दाे संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया, तो बिना नम्बर वाली मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे.
पुलिस टीम ने पीछा कर चेतावनी देते हुए घेरने का प्रयास किया तो हड़बड़ाहट में मोदीनगर की तरफ जाने वाले रास्ते के किनारे पर बाइक गिर (Two crooks injured in ghaziabad in encounter) गई. पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल (ghaziabad police caught two contract killer) हो गए. पूछताछ के बाद उनकी पहचान किशोर और सोनू के रूप में हुई. दाेनाें लोनी के रहने वाले हैं. किशाेर, जबलपुर मध्य प्रदेश का रहनेवाला है. दाेनाें पर पहले से कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. दाेनाे जेल में बंद थे. उन्हें जेल में एक कॉन्ट्रैक्ट मिला था.
इसे भी पढ़ेंःये कैसे दोस्त ! पहले मारा, फिर जलाया, हड्डियों को गड्ढे में दफनाया