गाजियाबाद: गाजियाबाद में सुबह के समय स्नेचिंग की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. जिसके चलते पुलिस काफी अलर्ट हो गई है. हाल ही में सुबह के समय बुलंदशहर के बीजेपी विधायक की बुजुर्ग मां से कुछ बदमाशों ने उनका कुंडल लूट लिया था, जिसके बाद पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी. इसके चलते पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था सुबह के समय करने का फैसला किया था. Ghaziabad Police caught the miscreants before committing the crime
मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र का है, जहां पर मूवी मैजिक सिनेमा हॉल के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान दो बाइक पर चार बदमाश आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने जगह-जगह बैरियर लगा रखे थे. इसी अनुक्रम में दो संदिग्ध वाहन पर कुछ लोग जा रहे थे जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने दोनों बाइक दूसरी तरफ दौड़ा दी. जब पुलिस ने पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया और उसके तीन साथी जंगल में भागने का प्रयास करने लगे. इसके बाद पुलिस ने पीछा किया तो दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक बदमाश अभी भी जंगल में फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
पूछताछ में पता चला कि घायल बदमाश का नाम वसीम है. उसके दो अन्य साथियों का नाम प्रमोद पांचाल और सोहैल है. इनके आपराधिक इतिहास के बारे में आगे की जानकारी ली जा रही है. आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है. दोनों ही बाइक चोरी की है. आरोपियों से तलाशी में अंगूठी, लूटे हुए कुंडल और तमंचे बरामद हुए हैं. जानकारी के मुताबिक हाल ही में गाजियाबाद में बुलंदशहर के बीजेपी विधायक की बुजुर्ग मां से सोने के कुंडल लूट लिए गए थे. इन बदमाशों से कुंडल भी बरामद कर लिया गया है. इसके अलावा जिंदा कारतूस भी भारी मात्रा में बरामद किया गया है. जिसे कब्जे में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि बदमाश यहां किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे.