दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

महिला पत्रकार राणा अय्यूब पर मुकदमा दर्ज, धोखाधड़ी का है आरोप - महिला पत्रकार राणा अय्यूब

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में पत्रकार राणा अय्यूब के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. इनमें 420, 406 जैसी धाराएं भी शामिल हैं.

पत्रकार राणा अय्यूब
पत्रकार राणा अय्यूब

By

Published : Sep 8, 2021, 10:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः इंदिरापुरम थाने में पत्रकार राणा अय्यूब के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. इनमें 420, 406 जैसी धाराएं भी शामिल हैं. धोखाधड़ी का यह पूरा मामला है, जिसका माध्यम ऑनलाइन चैरिटी बताया जा रहा है.




मामले में वादी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इंदिरापुरम थाने के इंस्पेक्टर संजय पांडे का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. एक ऑनलाइन ऐप के माध्यम से संस्था बनाकर चैरिटी के रूप में फंड लेने और उसका गलत इस्तेमाल करने का आरोप राणा अय्यूब लगाया गया है, जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में अन्य लोगों का भी नाम शामिल है. पुलिस का कहना है कि जानकारी जुटाई जा रही है कि इसमें कितने लोग शामिल हैं.


ये भी पढ़ें-लोनी बुजुर्ग पिटाई मामला: बयान दर्ज कराने पहुंची राणा अय्यूब

बता दें कि राणा अय्यूब नाम की महिला पत्रकार पर पहले लोनी बॉर्डर थाने में भी मुकदमा दर्ज हुआ था. एक बुजुर्ग की दाढ़ी काटे जाने के मामले को सेंसेशनल बनाकर पेश करने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप राणा अय्यूब पर लगा था, जिसके बाद राणा अय्यूब ने थाने में आकर बयान भी दर्ज कराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details