नई दिल्ली/गाजियाबाद : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
मामला गाजियाबाद के मसूरी इलाके का है. वीडियो वायरल होने के बाद यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. दर्ज FIR रिपोर्ट में कहा गया है कि 13 जुलाई की रात 20 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में यति नरसिंहानंद ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को हिंदुओं की दुर्दशा का जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि हम पूरे भारत में एक अभियान चलाने वाले हैं.
गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ केस दर्ज, महात्मा गांधी पर की थी विवादित टिप्पणी
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ एक विवादित ट्वीट के बाद डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. मसूरी थाना क्षेत्र पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि 100 करोड़ हिंदू कम्युनिटी के पास आज भी एक इंच कहने के लिए अपनी जगह नहीं है. इसके कारण संत महात्मा आज जेल जा रहे हैं. इसके अलावा भी कई आपत्तिजनक बातें यती नरसिंहानंद सरस्वती ने कही है. वीडियो में यति नरसिंहानंद सरस्वती कह रहे हैं कि महात्मा गांधी की भूमिका की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोर्ट में याचिका भी दायर करुंगा, जिस पर एक लाख लोगों के सिग्नेचर करवाउंगा. उन्होंने यह भी कहा कि किसी ने महात्मा गांधी को बापू की उपाधि नहीं दी है.
वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जानकारी के मुताबिक वीडियो पुराना बताया जा रहा है. लेकिन अब वह वायरल हुआ है. जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. कुछ लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि यति नरसिंहानंद सरस्वती ने खुद यह वीडियो वायरल किया है.