नई दिल्ली:गाजियाबाद के फैक्ट्री एरिया के एक प्लॉट पर बनाए गए गोदाम पर जब पुलिस पहुंची,तो आंखें खुली की खुली रह गई। यहां पर सैकड़ों गाड़ियों के पार्ट्स अलग-अलग करके उन्हें मार्केट में सप्लाई करने का काम चल रहा था। मौके से छापेमारी में दर्जनों ऐसी गाड़ियां भी बरामद हुई हैं, जिनके पार्ट्स खोलने की तैयारी चल रही थी. इन गाड़ियों का कटान करके देश की राजधानी और आसपास के इलाकों में पार्ट्स सप्लाई किए जाते थे. पुलिस के मुताबिक, यह सभी गाड़ियां चोरी की हैं. सैकड़ों गाड़ियों के पार्ट्स और गाड़ियों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. गोदाम के मालिक और कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है.
मामला गाजियाबाद में ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र का है. यहां पर एक फैक्ट्री के बारे में पुलिस को जानकारी मिली थी कि यहां पर अवैध रूप से गाडियों के काटने का काम चल रहा है. यह काम ठीक उसी तरह से चल रहा था, जैसा मेरठ के कबाड़ी बाजार में चलता था. पूर्व में मेरठ में हुई कार्रवाई के बाद माना जा रहा है कि यह कार्य गाजियाबाद में किया जाने लगा था. यह काम चोरी छिपे चल रहा था. पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी संख्या में गाड़ियां बरामद की हैं. इसके अलावा सैकड़ों गाड़ियों के खुले हुए पार्ट्स भी मिले हैं. इन पार्ट्स को साफ करके इन्हें मार्केट में सेकंड हैंड पार्ट्स के रूप में बेचा जाता था. पार्ट्स की क्वालिटी के हिसाब से कीमत तय होती थी.