नई दिल्ली/गाजियाबाद: एनसीआर में स्कूल लूटने की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया. साजिश को नाकाम करने के लिए पुलिस को कई राउंड फायरिंग करनी पड़ी. जिसमें एक पुलिसकर्मी और दो बदमाश घायल हो गए हैं. कुल चार बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं. मामला बेहद सनसनीखेज है.
गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा गाजियाबाद! वारदात से पहले ही बदमाशों का हुआ एनकाउंटर - Madhuban Bapudham
स्कूल से कुछ रुपये बैंक में जाने वाले थे और रास्ते में उसे लूटने का प्लान गिरफ्तार बदमाशों ने किया था. बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. पुलिस अब आगे की पूछताछ में जुटी हुई है.
![गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा गाजियाबाद! वारदात से पहले ही बदमाशों का हुआ एनकाउंटर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3008607-thumbnail-3x2-firing.jpg)
पुलिस के फायरिंग में घायल हुए बदमाश
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के मधुबन बापूधाम में पुलिस चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान चार बदमाश दो बाइक पर आ रहे थे. पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुके. उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी फायर किया. दो बदमाशों को गोली लग गई. जिनका नाम रवि और विकास है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस पूछताछ जारी
घायलों समेत कुल 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे पूछताछ में पता चला है कि एक नामी स्कूल को लूटने की साजिश हो रही थी. स्कूल से कुछ रुपये बैंक में जाने वाले थे और रास्ते में उसे लूटने का प्लान गिरफ्तार बदमाशों ने किया था.बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. पुलिस अब आगे की पूछताछ में जुटी हुई है.