गाजियाबाद: बिना वजह घरों से बाहर निकल रहे लोग, पुलिस कर रही जागरूक - ghaziabad police aware people
गाजियाबाद के मोहन नगर पर अलग ही नजारा नजर आया. कुछ वाहन चालक यहां पर वाहन लेकर आ गए. पुलिस को वाहन चालक अलग-अलग दलीलें देने लगे. जिससे पुलिस की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई. कई बार समझाने पर भी कुछ वाहन चालक मानने को तैयार नहीं थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाकर वापस भेज दिया.
पुलिस कर रही जागरूक
नई दिल्ली/गाजियाबाद:देश में आज जनता कर्फ्यू है, जिसका सभी लोग पालन करते भी देखे जा रहे हैं. गाजियाबाद के मोहन नगर पर अलग ही नजारा नजर आया. जिससे पुलिस का सिरदर्द बढ़ गया. कुछ वाहन चालक यहां पर वाहन लेकर आ गए, जिन्हें पुलिस समझाने की कोशिश कर रही है.
पुलिस को वाहन चालक अलग-अलग दलीलें देने लगे. जिससे पुलिस की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई. कई बार समझाने पर भी कुछ वाहन चालक मानने को तैयार नहीं थे और वे मेरठ की तरफ जाना चाहते थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाकर वापस भेज दिया.
राज्य सरकार के दिशानिर्देश पर जनता कर्फ्यू का पूरी तरह से पालन करवाया जा रहा है. किसी वाहन चालक ने कहा कि उसे मेरठ जाना है, तो किसी ने कहा कि उसे रिश्तेदार के यहां जाना है, लेकिन मजबूरी वाली दलीलें छोड़कर बाकी सभी को वापस भेज दिया गया.
पुलिस कर रही जागरूक
पुलिस यहां लोगों को जागरुक भी करती भी दिखाई दी. जो लोग मास्क पहनकर नहीं दिखें, उनको सलाह दी गई कि मास्क पहनें. लोगों से कहा गया कि भीड़ इकट्ठी ना करें और वापस घर जाएं.