दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: अवैध संबंधों में बाधा बने रहे पति का किया कत्ल, प्रेमी संग गिरफ्तार

गाजियाबाद के निवाड़ी इलाके से एक चौकाने वाली वारदात सामने आई है. यहां पर अवैध संबंध के चलते पत्नी ने पति की हत्या कर दी. पहले इस वारदात को हादसे की शक्ल दी गई. लेकिन पोसमार्टम के बाद सच सामने आया और पुलिस ने महिला संग उसके प्रमी को गिरफ्तार किया.

ghaziabad police arrested woman with her lover who killed her husband
अवैध संबंधों के चलते पति का पत्नी ने किया मर्डर

By

Published : Jun 21, 2020, 5:29 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान करनी वाली वारदात सामने आई है. गाजियाबाद के निवाड़ी इलाके में अवैध संबंधों को जिंदा रखने के लिए पत्नी ने पति की हत्या कर दी. बीते 17 जून को नरेश नाम के युवक की लाश पुलिस को खेत से बरामद हुई थी. शुरुआत में पुलिस को बताया गया कि ये हादसे का मामला है. लेकिन पोस्टमार्टम से साफ हुआ कि नरेश की हत्या बिजली का करंट लगाकर की गई थी.

अवैध संबंधों के चलते पति का पत्नी ने किया मर्डर

पत्नी संग प्रेमी गिरफ्तार

पुलिस को छानबीन करने के बाद पता चला कि नरेश की पत्नी के अवैध संबंध इलाके के रहने वाले जॉनी से हो गए थे और इस बात का नरेश विरोध कर रहा था. इसी वजह से खेत पर बुलाकर नरेश को मौत के घाट उतार दिया गया. इस हत्या को हादसे का रूप देने की कोशिश की गई थी. लेकिन दोषी जुर्म छुपा नहीं पाए. आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी जॉनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर के सलाखों के पीछे भेज दिया है.


शुरू से ही था पत्नी पर शक

हत्या के बाद जब पुलिस को हादसे की कहानी सुनाई गई थी. तभी से पुलिस को पत्नी पर शक हो गया था. इसके बाद पुलिस ने तमाम मामले की छानबीन शुरू की. धीरे-धीरे परतें खुलती चली गई, और आखिरकार पुलिस के हाथ जॉनी तक पहुंचे. मौके पर जॉनी के होने के सबूत मिले थे. जिसके बाद जॉनी से पूछताछ की गई और फिर जॉनी ने पूरा सच पुलिस के सामने बयान कर दिया.


नरेश करता था पत्नी से बहुत प्यार

इलाके के लोगों ने पुलिस को बयान दिया है कि नरेश अपनी पत्नी से बहुत ज्यादा प्यार करता था, और वह उसकी हर बात मानता था. उसने देखा था कि कई बार उसकी पत्नी जॉनी से मिलती थी. इस बात का वह एतराज भी कर चुका था. माना जा रहा है कि नरेश को पत्नी पर शक भी हो गया था. लेकिन पत्नी ही उसका कत्ल कर देगी, शायद ही उसने भी नहीं सोचा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details