नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी में गाजियाबाद में शराब तस्करी के नए-नए फार्मूले लगातार सामने आते रहते हैं. इसी कड़ी में ताजा मामला जिले के मसूरी इलाके के सामने आया है. पुलिस और आबकारी विभाग ने यहां ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे से लाई जा रही अवैध बरामद की है. हरियाणा से लाई जा रही इस शराब को छोटे टेंपो के फर्श में छोटा तहखाना बनाकर छुपाया गया था. वहीं पुलिस ने मामले में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.
गाजियाबाद पुलिस ने दो तस्कर को किया गिरफ्तार
रोड पर था चलता फिरता शराब का तहखाना
बता दें कि शराब तस्करों से बरामद टेंपो के फर्श वाले हिस्से को अलग करने पर नीचे एक छोटा स्टोर बनाया गया था. ऊपर से देखने पर टेंपो में बनी इस खुफिया जगह का अंदाजा तक नहीं लगाया जा सकता था. जब उस हिस्से को खोला गया तो, यहां से शराब बरामद की गई. टेंपो के संबंधित हिस्से के ऊपर कुछ पुराना सामान रखकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश की गई थी.
ग्राम पंचायत चुनाव में इस्तेमाल होने की आशंका
बरामद की गई शराब के आने वाले ग्राम पंचायत चुनाव में इस्तेमाल होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि आबकारी विभाग और पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटे हैं, लेकिन मामले में दो बातें चौंकाने वाली हैं पहली यह कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे का इस्तेमाल लगातार शराब तस्करी के लिए हो रहा है और दूसरी बात यह कि शराब तस्कर किसी भी सूरत में एनसीआर में अवैध शराब की सप्लाई पहुंचा रहे हैं. जबकि कई बार पुलिस गिरफ्तारी करके ऐसी वारदातों को रोकने का दावा कर चुकी है.