दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद पुलिस ने हत्या के मामले में दो बदमाशों को किया गिरफ्तार - uninvited guest ghaziabad

गाजियाबाद में बिन बुलाए मेहमान बनके आए बदमाशों ने युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस वारदात के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Apr 27, 2022, 10:41 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में शादी समारोह में आने वाले बिन बुलाए मेहमानों से सतर्क रहने की जरूरत है. मामला बेहद चौंकाने वाला है. गाजियाबाद में शादी समारोह में त्रिशूल जैसे चाकू से हत्या की गई है.

पुलिस के मुताबिक थाना लोनी बॉर्डर इलाके में 23 तारीख को जगबीर फार्म हाउस में एक शादी थी. उस शादी में सूरज नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. मामले में सर्विलांस की मदद से छानबीन की जा रही थी. इस दौरान पता चला कि शादी के दौरान ही दो लड़कों से सूरज की लड़ाई हुई थी. लड़ाई के दौरान ही सूरज की हत्या कर दी गई थी. मामले में विशाल और खेमपाल नाम के दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इनकी निशानदेही पर त्रिशूल जैसा चाकू बरामद हुआ है. नशे की हालत में आरोपियों ने सूरज की हत्या कर दी थी. यह भी पता चला है कि आरोपी उस शादी में अवैध रूप से शामिल होने के लिए आए थे. उन्हें वहां इनवाइट नहीं किया गया था.

बरामद हथियार
वारदात की जानकारी देते सीओ
पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि आरोपियों के पास जंग लगा हुआ त्रिशूल जैसा चाकू कहां से आया. क्या इन्होंने पहले भी किसी वारदात को अंजाम दिया था? जानकारी में यह भी पता चला है कि आरोपी बिन बुलाए मेहमान बनकर अच्छे कपड़े पहनते हैं और शादियों में चले जाते हैं. वहां पर खाना खाते हैं. मेहमानों पर नजर रखते हैं. हालांकि, अभी तक आरोपियों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है, लेकिन उनसे पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. बिन बुलाए मेहमानों ने जिस तरह से इस पूरी वारदात को अंजाम दिया उससे साफ है कि शादियों में आने वाले मेहमानों को थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details