नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर में पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी बदमाशों के पास से दो तमंचा और मारुति कार बरामद हुई है.
गाजियाबाद: कार में सवार हो ढूंढ रहे थे शिकार, सूचना मिलते ही पुलिस ने बीच सड़क से उठाया - ghaziabad police arrested miscreants
थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से एक कार में कुछ बदमाश घूम रहे हैं. पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा.
आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से एक कार में कुछ बदमाश घूम रहे हैं. पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा.
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में अपना नाम फरमान पुत्र युसूफ और नसीबुद्दीन पुत्र जुम्मा बताया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश काफी शातिर हैं. आरोपी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.